छतरपुर। खजुराहो में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में बुंदेली गीतों ने धूम मचा रखी है. बीती रात फेस्टिवल में आए बुंदेली रैपर प्रदीप राज ने एक से एक बुंदेली गीतो की प्रस्तुति दी. जिसके बाद पूरा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. यह पहला मौका था जब दूर-दूर से लोग देसी कलाकारों को देखने आए थे.
दमोह में रहने वाले पुष्पेंद्र राज अपने एक गाना 'कल्लू की बाई' को लेकर बेहद चर्चित है. पुष्पेंद्र राज दमोह जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं और वह खुद ही गीत लिखते हैं, साथ ही खुद अपने गीतों को कंपोज भी करते हैं.
प्रदीप राज द्वारा गाया गया गाना 'कल्लू की बाई' इन दिनों पूरे बुंदेलखंड में धूम मचा रहा है. साथ ही यूट्यूब में भी सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बन गया है. एक समय पर इस गाने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. प्रदीप राज को लोग S1 P1 के नाम से जानते हैं यह बुंदेलखंड के पहले रैपर हैं, जो बुंदेली में गाना गाते हैं. फिल्म फेस्टिवल में लोगों ने इनके को खूब इंजॉय किया.