ETV Bharat / state

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में आए बुंदेली रैपर ने मचाई धूम - बुंदेली रैपर प्रदीप राज

खजुराहो में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में बुंदेली गीतों ने खूब धूम मचाई. बुंदेली रैपर प्रदीप राज ने अपने गाने से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया.

Bundeli rapper came to Khajuraho film festival
फिल्म फेस्टिवल में बुंदेली रैपर ने मचाई धूम
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 3:57 PM IST

छतरपुर। खजुराहो में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में बुंदेली गीतों ने धूम मचा रखी है. बीती रात फेस्टिवल में आए बुंदेली रैपर प्रदीप राज ने एक से एक बुंदेली गीतो की प्रस्तुति दी. जिसके बाद पूरा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. यह पहला मौका था जब दूर-दूर से लोग देसी कलाकारों को देखने आए थे.

फिल्म फेस्टिवल में बुंदेली रैपर ने मचाई

दमोह में रहने वाले पुष्पेंद्र राज अपने एक गाना 'कल्लू की बाई' को लेकर बेहद चर्चित है. पुष्पेंद्र राज दमोह जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं और वह खुद ही गीत लिखते हैं, साथ ही खुद अपने गीतों को कंपोज भी करते हैं.

प्रदीप राज द्वारा गाया गया गाना 'कल्लू की बाई' इन दिनों पूरे बुंदेलखंड में धूम मचा रहा है. साथ ही यूट्यूब में भी सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बन गया है. एक समय पर इस गाने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. प्रदीप राज को लोग S1 P1 के नाम से जानते हैं यह बुंदेलखंड के पहले रैपर हैं, जो बुंदेली में गाना गाते हैं. फिल्म फेस्टिवल में लोगों ने इनके को खूब इंजॉय किया.

छतरपुर। खजुराहो में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में बुंदेली गीतों ने धूम मचा रखी है. बीती रात फेस्टिवल में आए बुंदेली रैपर प्रदीप राज ने एक से एक बुंदेली गीतो की प्रस्तुति दी. जिसके बाद पूरा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. यह पहला मौका था जब दूर-दूर से लोग देसी कलाकारों को देखने आए थे.

फिल्म फेस्टिवल में बुंदेली रैपर ने मचाई

दमोह में रहने वाले पुष्पेंद्र राज अपने एक गाना 'कल्लू की बाई' को लेकर बेहद चर्चित है. पुष्पेंद्र राज दमोह जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं और वह खुद ही गीत लिखते हैं, साथ ही खुद अपने गीतों को कंपोज भी करते हैं.

प्रदीप राज द्वारा गाया गया गाना 'कल्लू की बाई' इन दिनों पूरे बुंदेलखंड में धूम मचा रहा है. साथ ही यूट्यूब में भी सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बन गया है. एक समय पर इस गाने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. प्रदीप राज को लोग S1 P1 के नाम से जानते हैं यह बुंदेलखंड के पहले रैपर हैं, जो बुंदेली में गाना गाते हैं. फिल्म फेस्टिवल में लोगों ने इनके को खूब इंजॉय किया.

Intro: बुंदेलखंड में इन दिनों बुंदेली रैप गीतों ने धूम मचा रखी है फिल्म फेस्टिवल खजुराहो में बीती रात बुंदेली रैपर प्रदीप राज ने एक गीत प्रस्तुत किया जिसके बाद पूरा फिल्म फेस्टिवल का प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से झूम उठा यह पहला ऐसा मौका था जहां लोग देसी कलाकारों को देखने के लिए आए हुए थे और देसी रेपर ने जमकर लोगों का मनोरंजन भी किया!


Body:बुंदेलखंड में इन दिनों बुंदेली गीतों की धूम मची हुई है बुंदेलखंड के दमोह में रहने वाले पुष्पेंद्र राज अपने एक गाना कल्लू की बाई को लेकर बेहद चर्चित है पुष्पेंद्र राज दमोह जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं और वह खुद ही गीत लिखते हैं साथ ही खुद ही अपने गीतों को कंपोज भी करते हैं आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय खजुराहो महोत्सव में उनके द्वारा उनकी ही रैप गीतों पर परफॉर्मेंस दिया गया जिनकी जनता ने जमकर सराहना की!

प्रदीप राज द्वारा गाया गया यह गाना कल्लू की बाई इन दिनों पूरे बुंदेलखंड में धूम मचा रहा है और यूट्यूब पर भी सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बन गया है एक समय ऐसा आया था जब इस गाने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और प्रदीप राज का युटुब अकाउंट अधिक फॉलो वर होने की वजह से हैंग हो गया था!

प्रदीप राज को लोग S1 P1 के नाम से जानते हैं यह बुंदेलखंड के पहले रैपर हैं बुंदेली भाषा में गीतों का रैप के माध्यम से प्रदर्शन करते हैं फिल्म फेस्टिवल में इनके द्वारा गाए गए गाने ना सिर्फ लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे बल्कि लोगों ने जमकर तालियां भी बजाएं!


Conclusion:खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बुंदेली रैपर को देख लोग बेहद खुश हुए तो वही प्रदीप राज ने भी अपने गीतों से अपने गीतों से माहौल बांधकर रखा!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.