छतरपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-10 में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए मामूली विवाद में एक युवक ने अपने साथी को गोली मार दी, बता दें मोतीलाल शिवहरे और संतोष कुशवाहा के बीच क्रिकेट खेलते-खेलते बहस हो गई. बहस झड़प मे बदल गई और संतोष ने अपने दोस्तों को मौके पर बुला लिया और मोतीलाल को गोली मारकर भाग गए. आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
घटना के बाद से ही, सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल और उनकी टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के बयान लिए जा रहे हैं.