छतरपुर। जिले के गढ़ीमलहरा में बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया है. साथ ही कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों का भी हौसला बढ़ाया है. आज गढ़ीमलहरा थाने में पहुंचकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मणिकांत चौरसिया के नेतृत्व में कोरोना वॉरियर्स पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया.
थाना प्रभारी अतुल दीक्षित समेत उनकी पूरी टीम का सम्मान किया गया है. सभी पुलिसकर्मियों को फूल मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया. साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के जन्म दिवस के अवसर पर कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों का सम्मान किया है. बता दें कि कोरोना वायरस से पूरा देश जूझ रहा है, ऐसे में पुलिस वाले लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. लोग जगह-जगह उनका सम्मान भी कर रहे हैं.