छतरपुर। खजुराहो सांसद व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कटनी, छतरपुर और पन्ना जिले में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में फस्ट डिविजन से पास हुए छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से स्वेच्छा अनुदान राशि जारी की है.
![Voluntary grant money released as incentive](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-chr-01-sansad-mpc10029_19072020083826_1907f_1595128106_26.jpg)
जिसके अंतर्गत पन्ना जिले से 16 हितग्राहियों को 1 लाख 36 हजार की राशि, कटनी जिले से 4 हितग्राहियों को 34 हजार की राशि तो वहीं छतरपुर जिले के 5 हितग्राहियों को 38 हजार की राशि के साथ कुल मिलाकर 208000 की राशि जारी की है, जिसका डिजिटल ट्रांजेक्शन हितग्राहियों के खाते में किया गया, इसकी जानकारी समोध शुक्ला ने दी. उक्त राशि छात्रों को प्रोत्साहन के लिए सांसद ने दी.