छतरपुर। चंदला से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति क्षेत्र की जनता की समस्या को लेकर कलेक्टर मोहित बुंदस से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्हें कलेक्टर से मिलने के लिए एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा. जिससे नाराज विधायक ने कलेक्टर के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी विधायक कलेक्टर से मिलन के लिए चेंबर के बाहर एक घंटे से ज्यादा समय तक इंतजार करते हुए बार-बार अपनी पर्ची कलेक्टर के पास भिजवाते रहे, उसके बाद भी उन्हें नहीं बुलाया गया, जबकि कलेक्टर बिल्कुल फ्री बैठे हुए थे और जनप्रतिनिधियों सहित जनता उनके बुलावे के इंतजार में खड़ी थी. पर कलेक्टर साहब के पास उनकी फरियाद सुनने का समय ही नहीं था.
बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति ने कहा कि जब एक विधायक से कलेक्टर को मिलने का समय नहीं है तो आम जनता से क्या मिलेंगे. ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब कलेक्टर ने ऐसा किया है, वे अक्सर ऐसा करते रहते हैं और समय न देकर अप्रत्यक्ष जनप्रतिनिधियों को बेइज्जत करते रहते हैं.
छतरपुर कलेक्टर के खिलाफ लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है. कांग्रेस के कई विधायक भी भोपाल में जाकर छतरपुर कलेक्टर की शिकायत लिखित में कर चुके हैं.