छतरपुर। जिले के महाराजपुर तहसील क्षेत्र में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, अब गढ़ीमलहरा के बीजेपी नेता भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. गढ़ीमलहरा के वार्ड क्रमांक 4 में रहने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
पिछले कई दिनों से सर्दी और बुखार की शिकायत थी, जिसके बाद 17 तारीख को उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद तुरंत प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने पहुंचकर उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सैनिटाइजिंग कराया और बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया.
इस दौरान महाराजपुर तहसीलदार आनंद कुमार जैन, नायब तहसीलदार रूपमा गुप्ता, गढ़ीमलहरा नगर परिषद सीएमओ जगदीश प्रसाद मिश्रा, गढ़ीमलहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. आनंद चौरसिया के साथ ही स्वास्थ्य राजस्व एवं नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.