छतरपुर। जिले के नौगांव की गरौली रोड पर पीडब्ल्यूडी और पुलिस विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. नौगांव से गरौली की ओर जा रहे बाइक सवार की बाइक सोमवार को आंधी के कारण सड़क पर गिरे पेड़ से जाकर टकरा गई. जिसमें बाइक सवार जागेश्वर कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रमेश और हरजी कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए.
दरअसल, सोमवार को आई आंधी के कारण सड़क पर पेड़ गिरा था. लेकिन 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग और पुलिस प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली. जिसके चलते यह पेड़ रोड पर ही पड़ा रहा. यही वजह है कि बाइक सवार पेड़ में जाकर टकरा गए और बड़ा हादसा हो गया.
हादसे में बाइक सवार जागेश्वर कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रमेश और हरजी कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.