छतरपुर। जिले के बिजावर थाना प्रभारी ने धरमपुरा गांव के लोगों से जनसंवाद किया. इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सोशल नेटवर्किंग के साथ-साथ ATM ठगी से बचने के उपाय बताये. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने की भी अपील की.
बिजावर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से कहा कि, यदि आप नियमों का सही तरीके से पालन करते हैं, तो ठगी के मामलों में कमी आ सकती है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि, वे असामाजिक तत्वों की सूचना समय पर पुलिस को दें और पुलिस प्रशासन की मदद करें.
बता दें कि जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक और बिजावर के अनुविभागीय अधिकारी सीताराम अवास्या के निर्देशानुसार जनजागरुकता अभियान की शुरुआत की गई है. इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच, थाना प्रभारी मनीष मिश्रा, ASI मातादीन साहू, आरक्षक रज्जन पांडे, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे.