ETV Bharat / state

बिजावर पुलिस ने पकड़े दो अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर

छतरपुर के बिजावर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दो अवैध रेत से भरे ट्रेक्टरों को पुलिस ने जब्त किया है.

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 8:30 PM IST

Police caught tractor filled with illegal sand
पुलिस ने पकड़े अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर

छतरपुर। जिले के बिजावर अनुभाग के सटई थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में स्कूल के पास छतरपुर रोड पर अवैध दो रेत के ट्रैक्टर पकड़े गए हैं. पूरे मामले पर चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार SDOP बिजावर और TI के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया हैं.

पुलिस ने पकड़े अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर

दरअसल वाहन चैकिंग करके लौट रही पुलिस ने इन दो रेत से भरे ट्रेक्टरों को आते देखा. जिसके बाद चालकों से रेत को लेकर कागजात मांगे गए. वहीं कागज नहीं होने पर दोनों ट्रेक्टरों को जब्त कर लिया गया. एक ट्रेक्टर मोराह के रहने वाले अखलेश यादव का है तो दूसरा ट्रेक्टर छुई खदान के रहने वाले मुन्ना त्रिवेदी का बताया जा रहा है.

छतरपुर। जिले के बिजावर अनुभाग के सटई थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में स्कूल के पास छतरपुर रोड पर अवैध दो रेत के ट्रैक्टर पकड़े गए हैं. पूरे मामले पर चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार SDOP बिजावर और TI के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया हैं.

पुलिस ने पकड़े अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर

दरअसल वाहन चैकिंग करके लौट रही पुलिस ने इन दो रेत से भरे ट्रेक्टरों को आते देखा. जिसके बाद चालकों से रेत को लेकर कागजात मांगे गए. वहीं कागज नहीं होने पर दोनों ट्रेक्टरों को जब्त कर लिया गया. एक ट्रेक्टर मोराह के रहने वाले अखलेश यादव का है तो दूसरा ट्रेक्टर छुई खदान के रहने वाले मुन्ना त्रिवेदी का बताया जा रहा है.

Intro:
बिजावर -
पदभार संभालते ही चौकी प्रभारी ने अबैध बालू ले कर जा रहे दो टेक्टरों को पकड़ा

बिजावर अनुभाग सटई थाना अंतर्गत ग्राम पड़रिया मैं स्कूल के पास छतरपुर रोड पर गुरुवार शाम 6:00 बजे अबैध दो बालू के टेक्टर पकड़े।चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ,एस डी ओ पी विजावर,टी आई प्रकाश पटैल के मार्गदर्शन में वाहन चैकिंग से लौटते हुए दो टेक्टर बालू भर कर आ रहे थे।चालको से उक्त बालू के कागज मागे गए।कागज न होने पर दोनों टेक्टरों को जप्त किया गया है।एक टेक्टर अखलेश यादव निवासी मोराह, दूसरा टेक्टर मुन्ना त्रिवेदी निवासी छुई खदान के बताए जा रहे है।चौकी प्रभारी एस आई कल्याण सिंह यादव,प्रधान आरक्षक जीतेन्द्र पाण्डेय की मुख्य भूमिका निभाई ,


बाईट-1- कल्याण सिंह यादव ( चौकी प्रभारी पड़रिया )

mp_chr_02_balu_tacktor_mpc10030Body:
बिजावर -
पदभार संभालते ही चौकी प्रभारी ने अबैध बालू ले कर जा रहे दो टेक्टरों को पकड़ा

बिजावर अनुभाग सटई थाना अंतर्गत ग्राम पड़रिया मैं स्कूल के पास छतरपुर रोड पर गुरुवार शाम 6:00 बजे अबैध दो बालू के टेक्टर पकड़े।चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ,एस डी ओ पी विजावर,टी आई प्रकाश पटैल के मार्गदर्शन में वाहन चैकिंग से लौटते हुए दो टेक्टर बालू भर कर आ रहे थे।चालको से उक्त बालू के कागज मागे गए।कागज न होने पर दोनों टेक्टरों को जप्त किया गया है।एक टेक्टर अखलेश यादव निवासी मोराह, दूसरा टेक्टर मुन्ना त्रिवेदी निवासी छुई खदान के बताए जा रहे है।चौकी प्रभारी एस आई कल्याण सिंह यादव,प्रधान आरक्षक जीतेन्द्र पाण्डेय की मुख्य भूमिका निभाई ,


बाईट-1- कल्याण सिंह यादव ( चौकी प्रभारी पड़रिया )

mp_chr_02_balu_tacktor_mpc10030Conclusion:
बिजावर -
पदभार संभालते ही चौकी प्रभारी ने अबैध बालू ले कर जा रहे दो टेक्टरों को पकड़ा

बिजावर अनुभाग सटई थाना अंतर्गत ग्राम पड़रिया मैं स्कूल के पास छतरपुर रोड पर गुरुवार शाम 6:00 बजे अबैध दो बालू के टेक्टर पकड़े।चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ,एस डी ओ पी विजावर,टी आई प्रकाश पटैल के मार्गदर्शन में वाहन चैकिंग से लौटते हुए दो टेक्टर बालू भर कर आ रहे थे।चालको से उक्त बालू के कागज मागे गए।कागज न होने पर दोनों टेक्टरों को जप्त किया गया है।एक टेक्टर अखलेश यादव निवासी मोराह, दूसरा टेक्टर मुन्ना त्रिवेदी निवासी छुई खदान के बताए जा रहे है।चौकी प्रभारी एस आई कल्याण सिंह यादव,प्रधान आरक्षक जीतेन्द्र पाण्डेय की मुख्य भूमिका निभाई ,


बाईट-1- कल्याण सिंह यादव ( चौकी प्रभारी पड़रिया )

mp_chr_02_balu_tacktor_mpc10030
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.