छतरपुर। लवकुशनगर अनुविभाग के बारीगढ़ क्षेत्र से लगे पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के महोबा जिले में दो कोरोना मरीज पाए जाने के बाद जिले को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है, जिसके चलते महोबा से सटे मध्य प्रदेश के गांव-कस्बों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
स्थिति को ध्यान में रखते हुए बारीगढ़ नगरीय प्रशासक सुनील बाल्मीकि ने तत्काल एक्शन लेते हुए निकाय की सीमा को सील कर दिया. बारीगढ़ से महोबा आने-जाने वाले सब्जी विक्रेता सहित सभी चार पहिया वाहनों के पास तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए. वहीं अगर कोई आना-जाना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.