ETV Bharat / state

धीरेंद्र शास्त्री जल्द बनेंगे दूल्हा, सिर पर सजेगा सेहरा, बागेश्वर सरकार ने खोले दिल के कई राज

Baba Bageshwar On Marriage: बागेश्वर सरकार के पीठाधीश्वर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा कुछ कहा कि चारों और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इस बार धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी शादी कब करने को लेकर राज खोला है.

Baba Bageshwar On Marriage
बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 10:43 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 10:59 PM IST

जल्द शादी करेंगे धीरेंद्र शास्त्री

छतरपुर। कथावाचकों में अगर सबसे ज्यादा कोई चर्चाओं में रहता है तो वह बाबा बागेश्वर और जया किशोरी हैं. वहीं बात अगर शादी की हो तो सभी जानना चाहते हैं कि जया किशोरी और पंडित धीरेंद्र शास्त्री कब और किससे शादी करेंगे. इन दोनों कथावाचकों की फैन फॉलोइंग इतनी है कि इन्हें कई शादी के प्रस्ताव आते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा एक बार फिर बागेश्वर सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में देखने मिला. जहां अंत में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सारी अटकलों को खत्म करते हुए शादी की बात कह दी है.

  • आगामी 151 कन्याविवाह की समस्त जानकारी मीडिया तक पहुँचाने हेतु “प्रेस-वार्ता” | Bageshwar Dham Sarkarhttps://t.co/LUGdMpjzih

    — Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बागेश्वर सरकार को आ रहे शादी के प्रपोजल: जी हां पंडित धीरेंद्र शास्त्री जल्द ही शादी के बंधन में बधने वाले हैं. ये हम नहीं बल्कि खुद धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं. दरअसल, रविवार को बागेश्वर धाम के दरबार हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. जहां उन्होंने ये सारी बातें की. बागेश्वर सरकार के धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि 'मुझे एक लेटर मिला. जिसमें लिखा था कि बताओ इस जन्म में मिलोगे या अगले जन्म में मिलोगे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि इसके अलावा उस लेटर में धमकी भी लिखी थी. युवती ने लिखा था कि आप नहीं मिले तो मैं मर जाऊंगी और हत्या आपको लगेगी.'

जल्द करुंगा शादी: जिसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने कहा 'ऐसे पत्रों से तो मैं मरा जा रहा हूं और मेरी माताजी अलग परेशान हैं. इससे पहले भी 3-4 महीने पहले एक युवती आई थी. जो दरबार के बार नस काटने की बात कहकर शादी के लिए बोल रही थी. लिहाजा इन सब मामलों को देखते हुए मैंने सोचा कि जल्द ही मैं फेरे ले लूंगा और सेहरा सजा लूंगा. जिससे हर दिन इस तरह के आने वाले लेटर और मामलों से छुटकारा मिले.' आखिर में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि शादी का जो निर्णय है वह मेरा नहीं है. यह निर्णय मेरी मां और गुरुजी का है. हम ऐसे परिवार से हैं, जहां माता-पिता और गुरुजी की आज्ञा भगवान की आज्ञा है. इसलिए सभी निवेदन है कि इस तरह की बातें अपने मन से निकाल दें.

प्राण प्रतिष्ठा के दिन दबाकर खाउंगा रसगुल्ला: इसके साथ ही 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर भी बागेश्वर सरकार ने खुशी जताई. उन्होंने कहा मुझे आमंत्रण आएगा तो मैं जरूर जाऊंगा और नहीं भी आता है, अगर तो भी मैं भी जाता. उन्होंने कहा कि राम मंदिर अभी तक की सनातनियों की सबसे बड़ी जीत है. आगे बागेश्वर सरकार ने कहा कि मन में इतनी प्रसन्नता है कि व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन मेरा ऐसा मन है कि 22 जनवरी को 4-5 महात्माओं के साथ बैठकर दबाकर रसगुल्ला खाऊं और कोई अच्छा गीत बजाकर डांस कर लूं. वहीं इस दौरान उन्होंने कारसेवकों, संतों और पीएम मोदी की तारीफ की.

यहां पढ़ें...

वहीं एमपी के नए सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाने के सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने जवाब दिया. उन्होंने 'कहा कि मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटना चाहिए.'

जल्द शादी करेंगे धीरेंद्र शास्त्री

छतरपुर। कथावाचकों में अगर सबसे ज्यादा कोई चर्चाओं में रहता है तो वह बाबा बागेश्वर और जया किशोरी हैं. वहीं बात अगर शादी की हो तो सभी जानना चाहते हैं कि जया किशोरी और पंडित धीरेंद्र शास्त्री कब और किससे शादी करेंगे. इन दोनों कथावाचकों की फैन फॉलोइंग इतनी है कि इन्हें कई शादी के प्रस्ताव आते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा एक बार फिर बागेश्वर सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में देखने मिला. जहां अंत में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सारी अटकलों को खत्म करते हुए शादी की बात कह दी है.

  • आगामी 151 कन्याविवाह की समस्त जानकारी मीडिया तक पहुँचाने हेतु “प्रेस-वार्ता” | Bageshwar Dham Sarkarhttps://t.co/LUGdMpjzih

    — Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बागेश्वर सरकार को आ रहे शादी के प्रपोजल: जी हां पंडित धीरेंद्र शास्त्री जल्द ही शादी के बंधन में बधने वाले हैं. ये हम नहीं बल्कि खुद धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं. दरअसल, रविवार को बागेश्वर धाम के दरबार हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. जहां उन्होंने ये सारी बातें की. बागेश्वर सरकार के धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि 'मुझे एक लेटर मिला. जिसमें लिखा था कि बताओ इस जन्म में मिलोगे या अगले जन्म में मिलोगे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि इसके अलावा उस लेटर में धमकी भी लिखी थी. युवती ने लिखा था कि आप नहीं मिले तो मैं मर जाऊंगी और हत्या आपको लगेगी.'

जल्द करुंगा शादी: जिसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने कहा 'ऐसे पत्रों से तो मैं मरा जा रहा हूं और मेरी माताजी अलग परेशान हैं. इससे पहले भी 3-4 महीने पहले एक युवती आई थी. जो दरबार के बार नस काटने की बात कहकर शादी के लिए बोल रही थी. लिहाजा इन सब मामलों को देखते हुए मैंने सोचा कि जल्द ही मैं फेरे ले लूंगा और सेहरा सजा लूंगा. जिससे हर दिन इस तरह के आने वाले लेटर और मामलों से छुटकारा मिले.' आखिर में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि शादी का जो निर्णय है वह मेरा नहीं है. यह निर्णय मेरी मां और गुरुजी का है. हम ऐसे परिवार से हैं, जहां माता-पिता और गुरुजी की आज्ञा भगवान की आज्ञा है. इसलिए सभी निवेदन है कि इस तरह की बातें अपने मन से निकाल दें.

प्राण प्रतिष्ठा के दिन दबाकर खाउंगा रसगुल्ला: इसके साथ ही 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर भी बागेश्वर सरकार ने खुशी जताई. उन्होंने कहा मुझे आमंत्रण आएगा तो मैं जरूर जाऊंगा और नहीं भी आता है, अगर तो भी मैं भी जाता. उन्होंने कहा कि राम मंदिर अभी तक की सनातनियों की सबसे बड़ी जीत है. आगे बागेश्वर सरकार ने कहा कि मन में इतनी प्रसन्नता है कि व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन मेरा ऐसा मन है कि 22 जनवरी को 4-5 महात्माओं के साथ बैठकर दबाकर रसगुल्ला खाऊं और कोई अच्छा गीत बजाकर डांस कर लूं. वहीं इस दौरान उन्होंने कारसेवकों, संतों और पीएम मोदी की तारीफ की.

यहां पढ़ें...

वहीं एमपी के नए सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाने के सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने जवाब दिया. उन्होंने 'कहा कि मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटना चाहिए.'

Last Updated : Dec 24, 2023, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.