छतरपुर। महाराजपुर के वार्ड में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. प्रशासन ने तुरंत पहुंचकर संक्रमित मरीज के परिजन की सैंपलिंग कराई और होम क्वारेंटाइन कर दिया है. मरीज को कोविड केयर सेंटर छतरपुर भेजा है. नौगांव अनुभाग के SDM विनय द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर इलाके को कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित करवाने की कार्रवाई की है.
SDM विनय द्विवेदी के साथ तहसीलदार आनंद कुमार जैन सहित प्रशासनिक, नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. नगर पालिका ने पूरे इलाके को सैनिटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया है. अस्पताल में पदस्थ कोरोना पॉजिटिव की पत्नी ANM के संपर्क में आए लोगों की भी लिस्ट निकाली जा रही है. फिलहाल मरीज का इलाज जारी है.