छतरपुर। पर्यटन नगरी खजुराहो में तीन पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद 16 जुलाई से 19 जुलाई तक लॉकडाउन के आदेश लागू किए गए हैं. जिन क्षेत्रों में यह पॉजिटिव केस पाए गए हैं उन एरिया के ढाई सौ मीटर तक के परिक्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इन कंटेनमेंट जोन में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की ड्यूटी के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता भी अपने कार्यों का सक्रियता के साथ निर्वाहन कर रहे हैं.
खजुराहो के वार्ड क्रमांक 10 में कंटेनमेंट एरिया जोन के अंतर्गत जन समुदाय के संरक्षण राहत प्रदाय एवं संक्रमण से बचाव के उद्देश्य के लिए इस कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले विभिन्न परिवारों का हेल्थ सर्वे किया जा रहा है. ये सर्वे वार्ड क्रमांक 10 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुषमा त्रिवेदी एवं आशा कार्यकर्ता अनुराधा पाठक, उमा गुप्ता के द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी कोरोना वायरस से बचाव और इनके उपाय से संबंधित सभी जानकारियां लोगों को दे रही हैं और सेवा भाव के तहत अपने कार्यों का उचित निर्वहन कर रही हैं.
स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइजर संतोष कुमार मिश्रा एमपीडब्ल्यू एवं एएनएम श्रीदेवी सेन ने भी वार्ड क्रमांक 10 के इस कंटेनमेंट एरिया में अपनी सेवाएं दी हैं. कोरोना वायरस से बचाव एवं इनके उपाय से संबंधित सारी जानकारियां प्रदान कर सेवा भाव के तहत अपने कार्यों का उचित निर्वहन कर रही हैं.