छतरपुर। गौरिहार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 315 बोर की अवैध देसी राइफल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. छतरपुर पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ को अवैध हथियारों के धारकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया गया था, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और लवकुशनगर अनुविभागीय अधिकारी केसी पाल के निर्देशन में टीम गठित की गई थी. जिसके बाद लगातार संदग्धि स्थानों पर पुलिस अपनी दबिश दे रही थी.
![The absconding accused was arrested for the last one year](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-chr-cdl-01-gaurihar-police-thana-prabhari-kaaryvai-avaidh-hathiyar-ke-saath-aek-girftaar_29052020173335_2905f_1590753815_934.jpg)
बीती रात इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी, जहां एत व्यक्ति देसी राइफल और जिंदा कारतूस लोड किए हुए ग्राम कितपुरा हनखेड़ा रोड पर घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने देवा राजपूत पिता रामगुलाम राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी कितपुरा के पास से एक अवैध देसी 315 बोर की राइफल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर के अपराध क्रमांक 74/20 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
इसके अलावा पिछले एक साल से फरार आरोपी रामवरन सिंह पिता राजा भैया सिंह उम्र 23 वर्ष को भी गिरफ्तार किया है. यह आरोपी अपराध क्रमांक 52/19 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत फरार चल रहा था, जिसे बारीगढ़ क्षेत्र से गिरफ़्तार किया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता बर्मन के साथ उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा.