छतरपुर। जिले के राजनगर में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े के नेतृत्व में खजुआ रोड पर बंद पड़े गिट्टी क्रशर पर छापेमार कार्रवाई की गई है. यहां से पुलिस ने एक जेसीबी, 3 बाइक, 4 ट्रैक्टर, एक बंदूक और 4 जिंदा कारतूस के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि प्रशासन को बंद पड़े क्रशर से गिट्टी चोरी किए जाने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर देर रात प्रशासन ने छापा मारकर कार्रवाई को अंजाम दिया है.
शिकायत मिलने पर प्रशासन की टीम देर रात मौके पर पहुंची. सरकारी अमले को देख कर गिट्टी चोरी करने वाले मौके से फरार हो गए. लेकिन क्रशर में मौजूद एक जेसीबी, 3 मोटर साइकिल, एक बंदूक और चार जिंदा कारतूस के साथ एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.