छतरपुर। जिले के राजनगर थाने में शुक्रवार को कुछ आरोपियों ने हंगामा कर दिया. आरोपियों ने पुलिस के साथ झूमाझटकी करते हुए पुलिस के साथ अभद्रता की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के जमुनिया के रहने वाले शीतल तिवारी के साथ कुछ शराबियों अभद्रता कर धमकाया था. जिसकी शिकायत करने के लिए फरियादी राजनगर थाने पहुंचा था. इसी दौरान आरोपी पक्ष के कुछ लोग भी थाने में आ धमके और फरियादी के साथ अभद्रता करने लगे. वहीं पुलिस के बीच बचाव करने पर पुलिस के साथ भी झूमा झटकी करने लगे. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी शराब के नशे में थे. इसी के चलते उन्होंने हंगामा किया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये था पूरा मामला
आरोपियों ने शराब पीकर गुरुवार रात को जमुनिया के रहने वाले शीतल तिवारी के साथ उसके घर बदतमीजी की और जब शीतल खेत पर जा रहा था तो उसे रास्ते मे रोककर डंडों से धमकाया. जिसके बाद फरियादी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची डायल-100 की टीम के साथ फरियादी ने थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई. जिसके बाद आरोपियों ने थाने में आकर उपद्रव मचाते हुए एसआई एवं महिला आरक्षक के साथ गाली गलौज और अभद्रता की, जिस पर राजनगर थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज किया और एसआई का मेडिकल परीक्षण कराया.
वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि, 'हम घटना कि जानकरी समझ रहे थे, तभी 5- 6 लोगों ने हड़कंप मचाना शुरू कर दिया. हमारे स्टाफ द्वारा उन्हें शान्त कराया गया, तो आरोपी अभद्रता करने लगे, पूरी घटना थाने के अंदर ही हुई है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और केस की जांच में जुट गई है'.