छतरपुर। जिले के महाराजपुर में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर पुलिस कर्मियों को राखी बांधी, और मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया हैं.
जिला संयोजक हिमांशु नायक ने बताया कि हर साल की तरह विद्यार्थी परिषद द्वारा समाज के विभिन्न आयामों के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है. इस बार विद्यार्थी परिषद ने निर्णय लिया था कि कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों के बीच जाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाएंगे. जिले की विभिन्न इकाइयों में छात्राओं ने जाकर पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर यह पावन त्यौहार मनाया है.
वहीं महाराजपुर में कजलिया महोत्सव निकाला जाता है. जोकि कोरोना काल के चलते कजलिया महोत्सव स्थगित हो गया है. विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक हिमांशु नायक एवं महाराजपुर कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्षा नम्रता पुरोहित के नेतृत्व में विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने महाराजपुर थाना में पहुंचकर त्यौहार मनाया है. इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकर्ता प्रियंका विश्वकर्मा, रक्षा विश्वकर्मा, तान्या ददरया एवं छात्र संघ अध्यक्ष नम्रता पुरोहित मौजूद रहीं.