छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र के दौरिया गांव में पीएनसी कंपनी द्वारा खोदी गई खदान में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जिसके बाद गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.
परिजनों के मुताबिक मृतक रात 9 बजे खेत के लिए निकला था. जब उन्होंने फोन किया तो मृतक ने खेत में होना बताया था. लेकिन सुबह उसकी लाश मिलने से घर में मातम फैल गया. परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
बता दें कि पीएनसी कंपनी ने दौरिया गांव से मुरम की खुदाई की है, जिसके चलते यहां गहरे गढ्ढे हो गए हैं. जो मौत का कारण बन रहे हैं. पहले भी इन खदानों में डूबकर दो छात्रों की मौत हो चुकी है. बावजूद इसके प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.