छतरपुर। लोहे की कील, पेंसिल, पेन, सूजा, कटर, रबर, बेल्ट का बक्कल और न जाने क्या-क्या.ये तस्वीरें किसी कबाड़ या हार्डवेयर की दुकान की नहीं हैं.बल्कि एक युवक के पेट से ऑपरेशन कर निकाली गया सामान है. ईशा नगर में कुछ दिन पहले एक युवक के पेट में दर्द हुआ.जिसके बाद उसने अपने परिवार के लोगों को बताया कि वह लोहे का सूजा खा लिया है.पहले तो परिवार के लोगों ने भरोसा ही नहीं किया.लेकिन दर्द बढ़ने पर वो उसे डॉक्टर के पास ले गए.जहां चेकअप के दौरान बात बिल्कुल सही निकली.युवक का ऑपरेशन किया गया तो उसके पेट से न सिर्फ लोहे का सूजा निकला बल्कि एक-एक कर 33 आइटम निकले.जिसे देखने वाला हर कोई हैरान था.
युवक ने यह तमाम चीजें कैसे और क्यों खाई यह जांच का विषय है. डॉक्टर का कहना है कि युवक को इस प्रकार की चीजें खाने की आदत थी. हालांकि यह युवक पागल नहीं है लेकिन मनोदशा ही कुछ इस तरह की है कि वह इस प्रकार की चीजों को खा जाता था.
ऑपरेशन में पेट से निकली 33 चीजें
युवक को ऑपरेशन के लिए परुजन बुंदेलखंड के जाने-माने डॉ एमखरे के निजी अस्पताल में ले गए. जहां डॉक्टर ने युवक का ऑपरेशन किया तो उसके पेट से हैरान करने वाली 33 ऐसी चीजें निकली. युवक के परिवार वालों को इस बारे में पता चला तो उनके होश उड़ गए. जिस समय यह सभी चीजें उसके पेट से निकल रही थी, युवक की मां को भी डॉक्टर ने मौके पर बुला लिया था.