ETV Bharat / state

शौच के लिये खेत जा रही किशोरी आई करंट की चपेट में, बचाने पहुंची मां सहित दोनों की हुई मौत, पिता भी झुलसा

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 6:49 AM IST

छतरपुर के मझगुबाशेर गांव में करंट की चपेट में आने से एक बच्ची और मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता करंट में झुलस गये.

करंट से किशोरी और मां की मौत

छतरपुर। बड़ामलहरा बक्सवाहा विकासखंड से 10 किलोमीटर दूर मझगुबाशेर गांव में करंट की चपेट में आने से एक मां और उसकी बच्ची मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिता करंट में झुलस गया है.

करंट से हुई किशोरी और मां की मौत
जानकारी के मुताबिक बच्ची शौच के लिए जा रही थी, तब ही रास्ते में खेत की बारी में लगे लोहे के तार में करंट आ जाने से बच्ची उसकी चपेट में आ गई. बच्ची की मां ने देखा तो बचाने के लिए उसका हाथ खींचा तो वो भी करंट की चपेट में आ गई.

वहीं उसके बाद जब बच्ची के पिता ने दोनों को करंट की चपेट में देखा तो उसने पत्नी और बच्ची को बचाने की कोशिश करने पर उसे भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वे दूर जाकर गिरे और बेहोश हो गये. घटना की जानकारी जब पड़ोसियों को मिली तो उन्होंने 100 नंबर को बताया. मौके पर पहुंची पुलिस जब शवों को बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रही थी. उस दौरान परिजनों ने स्टेट हाईवे 75 कानपुर-नागपुर रोड पर दोनों शव रखकर 1 घंटे तक चक्काजाम कर दिया.

थानाप्रभारी ने अपनी सूझ-बूझ से परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए जाम को खुलवाया और दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने भेजा. इस घटना में ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस घटना से 3 घण्टे की देरी से पहुंचने के आरोप लगाये है. वहीं मृतका के पिता और पति ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं किए जाने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है.

छतरपुर। बड़ामलहरा बक्सवाहा विकासखंड से 10 किलोमीटर दूर मझगुबाशेर गांव में करंट की चपेट में आने से एक मां और उसकी बच्ची मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिता करंट में झुलस गया है.

करंट से हुई किशोरी और मां की मौत
जानकारी के मुताबिक बच्ची शौच के लिए जा रही थी, तब ही रास्ते में खेत की बारी में लगे लोहे के तार में करंट आ जाने से बच्ची उसकी चपेट में आ गई. बच्ची की मां ने देखा तो बचाने के लिए उसका हाथ खींचा तो वो भी करंट की चपेट में आ गई.

वहीं उसके बाद जब बच्ची के पिता ने दोनों को करंट की चपेट में देखा तो उसने पत्नी और बच्ची को बचाने की कोशिश करने पर उसे भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वे दूर जाकर गिरे और बेहोश हो गये. घटना की जानकारी जब पड़ोसियों को मिली तो उन्होंने 100 नंबर को बताया. मौके पर पहुंची पुलिस जब शवों को बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रही थी. उस दौरान परिजनों ने स्टेट हाईवे 75 कानपुर-नागपुर रोड पर दोनों शव रखकर 1 घंटे तक चक्काजाम कर दिया.

थानाप्रभारी ने अपनी सूझ-बूझ से परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए जाम को खुलवाया और दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने भेजा. इस घटना में ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस घटना से 3 घण्टे की देरी से पहुंचने के आरोप लगाये है. वहीं मृतका के पिता और पति ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं किए जाने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है.

Intro:करेंट लगने से माँ और बच्ची की मौके पर हुई मौत ,पिता हुया करेंट से घायल।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया 1घण्टे तक चक्का जाम किया यातायात रहा 1 घण्टे चौपट।Body:
बड़ामलहरा/बक्सवाहा विकासखंड से 10 किलोमीटर दूर मझगुबाशेर गाँव में करंट की चपेट में आने से बच्ची और मां की मौके पर ही मौत हो गई।।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बच्ची शौच के लिए जा रही थी तभी रास्ते में खेत की बारी में लगे लोहे के तार में करंट आ जाने से बच्ची करंट की चपेट में आ गई तभी बच्ची की मां ने देखा तो वह अपनी बच्ची को बचाने के लिए बच्ची का हाथ खींचा तो वह भी करंट की चपेट में आ गई मां का नाम पार्वती लोधी उम्र 40 वर्ष बेटी का नाम कीर्ति लोधी उम्र 12 साल बताया जा रहा है पिता का नाम हल्लू लोधी बताया जा रहा है उसके बाद जब बच्ची के पिता ने दोनों को करंट की चपेट में देखा तो उसने भागते हुए अपनी पत्नी और बच्ची को बचाने का प्रयास किया तो उसी को भी करंट ने अपनी चपेट ले लिया और हल्लू लोधी दूर जाकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया जिसकी जानकारी जब पड़ोसियों को लगी उन्होंने 100 नंबर डायल किया।
मौके पर 100 डायल पहुंचने के बाद पुलिस ने शबो को बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला रही थी तभी परिजनों ने स्टेट हाईवे 75 कानपुर नागपुर रोड पर दोनों शव रखकर चक्काजाम कर दिया 1 घंटे तक चक्का जाम रहने पर दोनों तरफ काफी ट्रैफिक जमा हो गया और 1 घण्टा तक यातायात पूर्ण रूप से ठप रहा।
जाम को थानाप्रभारी ने अपनी सूज बूझ से एंव परिजनों को कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए जाम को खुलवाया और दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया ।
Conclusion:इस घटना पर पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए गए है आप बता दे कि ग्रामीणों स्थानीय पुलिस पर इस घटना के मौके पर 3 घण्टे की देरी से पुलिस पहुची इस तरह से आरोप लगाते हुए स्थानीय लोंग नजर आए है।
मृतका के पिता व पति ने कहा है आरोपियों पर कार्यवाही नही की गई तो में स्वम् आत्महत्या कर लूंगा।।
वाइट हल्लू लोधी मृतका के पिता व पति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.