भोपाल। वित्त आयोग की टीम ने बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश के कृषि वृद्धि दर के आंकड़ों पर सवाल किया है. इस मामले में ईटीवी भारत ने जब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात करने की कोशिश की तो वह सवाल को टाल गये और कहा कि वित्त आयोग की टीम ने कृषि के क्षेत्र में अद्भुत और चमत्कारिक ग्रोथ की बात भी कही है.
वित्त आयोग प्रदेश की कृषि वृद्धि दर पर जब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वित्त आयोग ने प्रदेश की कृषि वृद्धि दर को अद्भुत और चमत्कारिक प्रदर्शन भी बताया है, लेकिन वे वित्त आयोग के प्रश्नचिन्ह वाले सवालों से बचते नजर आए.
वित्त आयोग की टीम पिछले दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर थी. जहां जांच के दौरान वित्त आयोग की टीम ने पिछले 15 साल में बढ़ी मध्यप्रदेश की कृषि वृद्धि दर पर आश्चर्य जाहिर किया था. पिछले कुछ सालों में मध्यप्रदेश की एग्रीकल्चर ग्रोथ देश ही नहीं, बल्कि विश्व में सबसे ज्यादा दर्ज की गई है. प्रदेश की कृषि वृद्धि दर ने 24.99 का आंकड़ा छुआ है.
वित्त आयोग की टीम ने कहा था कि जब कृषि वृद्धि दर इतनी ज्यादा थी तो फिर इसका असर प्रदेश के दूसरे सेक्टरों में दिखाई क्यों नहीं दिया. वित्त आयोग द्वारा खड़े किए गए सवालों को कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इस इसे आंकड़ों की बाजीगरी बताया था.