ETV Bharat / state

कृषि वृद्धि दर पर वित्त आयोग के सवाल से खामोश हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान - शिवराज सिंह चौहान

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में प्रदेश की कृषि वृद्धि दर में हुई बढ़ोतत्री पर वित्त आयोग की टीम ने सवाल खड़े किए हैं. इस मामले में जब शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछा गया तो वे कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 7:19 PM IST

भोपाल। वित्त आयोग की टीम ने बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश के कृषि वृद्धि दर के आंकड़ों पर सवाल किया है. इस मामले में ईटीवी भारत ने जब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात करने की कोशिश की तो वह सवाल को टाल गये और कहा कि वित्त आयोग की टीम ने कृषि के क्षेत्र में अद्भुत और चमत्कारिक ग्रोथ की बात भी कही है.

कृषि वृद्धि दर पर वित्त आयोग के सवाल से खामोश हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

वित्त आयोग प्रदेश की कृषि वृद्धि दर पर जब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वित्त आयोग ने प्रदेश की कृषि वृद्धि दर को अद्भुत और चमत्कारिक प्रदर्शन भी बताया है, लेकिन वे वित्त आयोग के प्रश्नचिन्ह वाले सवालों से बचते नजर आए.

वित्त आयोग की टीम पिछले दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर थी. जहां जांच के दौरान वित्त आयोग की टीम ने पिछले 15 साल में बढ़ी मध्यप्रदेश की कृषि वृद्धि दर पर आश्चर्य जाहिर किया था. पिछले कुछ सालों में मध्यप्रदेश की एग्रीकल्चर ग्रोथ देश ही नहीं, बल्कि विश्व में सबसे ज्यादा दर्ज की गई है. प्रदेश की कृषि वृद्धि दर ने 24.99 का आंकड़ा छुआ है.

वित्त आयोग की टीम ने कहा था कि जब कृषि वृद्धि दर इतनी ज्यादा थी तो फिर इसका असर प्रदेश के दूसरे सेक्टरों में दिखाई क्यों नहीं दिया. वित्त आयोग द्वारा खड़े किए गए सवालों को कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इस इसे आंकड़ों की बाजीगरी बताया था.

भोपाल। वित्त आयोग की टीम ने बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश के कृषि वृद्धि दर के आंकड़ों पर सवाल किया है. इस मामले में ईटीवी भारत ने जब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात करने की कोशिश की तो वह सवाल को टाल गये और कहा कि वित्त आयोग की टीम ने कृषि के क्षेत्र में अद्भुत और चमत्कारिक ग्रोथ की बात भी कही है.

कृषि वृद्धि दर पर वित्त आयोग के सवाल से खामोश हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

वित्त आयोग प्रदेश की कृषि वृद्धि दर पर जब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वित्त आयोग ने प्रदेश की कृषि वृद्धि दर को अद्भुत और चमत्कारिक प्रदर्शन भी बताया है, लेकिन वे वित्त आयोग के प्रश्नचिन्ह वाले सवालों से बचते नजर आए.

वित्त आयोग की टीम पिछले दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर थी. जहां जांच के दौरान वित्त आयोग की टीम ने पिछले 15 साल में बढ़ी मध्यप्रदेश की कृषि वृद्धि दर पर आश्चर्य जाहिर किया था. पिछले कुछ सालों में मध्यप्रदेश की एग्रीकल्चर ग्रोथ देश ही नहीं, बल्कि विश्व में सबसे ज्यादा दर्ज की गई है. प्रदेश की कृषि वृद्धि दर ने 24.99 का आंकड़ा छुआ है.

वित्त आयोग की टीम ने कहा था कि जब कृषि वृद्धि दर इतनी ज्यादा थी तो फिर इसका असर प्रदेश के दूसरे सेक्टरों में दिखाई क्यों नहीं दिया. वित्त आयोग द्वारा खड़े किए गए सवालों को कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इस इसे आंकड़ों की बाजीगरी बताया था.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश के दौरे पर आई वित्त आयोग की टीम ने कृषि वृद्धि दर के जरिए शिवराजसिंह के कार्यकाल पर सवाल खड़े किए हैं। कि अगर मध्यप्रदेश की कृषि वृद्धि दर विश्व में सर्वाधिक रही है, तो दूसरे सेक्टर में इसका असर क्यों देखने नहीं मिला। वित्त आयोग के सवाल खड़े किए जाने के बाद कांग्रेस ने आंकड़ों की बाजीगरी करार दिया है। वहीं इसी मसले पर ईटीवी भारत के सवाल को शिवराज सिंह ने टाल दिया और कहा कि वित्त आयोग ने यह भी कहा है कि कृषि के क्षेत्र में अद्भुत और चमत्कारिक ग्रोथ हुई है।


Body:दरअसल इन दिनों वित्त आयोग टीम मध्यप्रदेश के दौरे पर थी। अपने दौरे के दौरान वित्त आयोग की टीम ने इस बात को लेकर आश्चर्य जताया कि पिछले सालों में मध्यप्रदेश की एग्रीकल्चर ग्रोथ देश ही नहीं, बल्कि विश्व में सबसे ज्यादा दर्ज की गई है। कृषि वृद्धि दर ने 24.99 का आंकड़ा छुआ है। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि जब कृषि वृद्धि दर इतनी चमत्कारिक तरीके से वृद्धि कर रही है। तो इसका असर दूसरे सेक्टर्स पर क्यों नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि अगर कृषि वृद्धि दर में बढ़ावा होता है, तो दूसरे सेक्टर पर भी उसका असर पड़ता है। वित्त आयोग के सवाल खड़े किए जाने के बाद मध्यप्रदेश का सत्ताधारी दल कांग्रेस शिवराज सिंह और भाजपा के 15 साल के कार्यकाल पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस ने कहा है कि आंकड़ों की बाजीगरी का खेल है जिसे बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया।


Conclusion:वहीं जब इस मामले में ईटीव्ही भारत ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से सवाल किया कि वित्त आयोग ने उनके कार्यकाल की कृषि वृद्धि दर को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कि अगर 24.99% एग्रीकल्चर ग्रोथ थी। तो दूसरे सेक्टर को इसका फायदा क्यों नहीं मिला. इसका तो शिवराज सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि वित्त आयोग ने यह भी कहा है कि अद्भुत और चमत्कारिक प्रदर्शन किस कृषि के क्षेत्र में हुआ है,जो कि अद्भुत और अभूतपूर्व है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.