भोपाल। लोकसभा चुनाव में भोपाल संसदीय क्षेत्र से बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के लिए भाजपा के कई दिग्गज नेता और स्टार प्रचारक आने वाले दिनों में भोपाल पहुंचने वाले हैं. सभी बड़े नेताओं के भोपाल आगमन को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस दौरान लगातार राजधानी में कई बड़े नेताओं की सभाएं भी आयोजित की जाएंगी. साथ ही वे प्रत्याशी साध्वा प्रज्ञा के साथ जनसंपर्क करते हुए भी दिखाई देंगे.
बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा ने बताया कि बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के लिए चुनाव प्रचार करने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, फिल्म अभिनेता और गुरदासपुर से बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय वाणिज्य एवं विमानन मंत्री सुरेश प्रभु चुनाव प्रचार के लिए भोपाल आने वाले हैं.
बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि एक तरफ बीजेपी के बड़े नेता राजधानी में प्रचार-प्रसार करने के लिए आने वाले हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाए गए दिग्विजय सिंह तोड़फोड़ करने वाले कन्हैया कुमार को चुनाव प्रचार के लिए बुला रहे हैं. कांग्रेस को इस विषय पर जरूर सोचना चाहिए कि वे किस तरह के लोगों को चुनाव प्रचार के लिए बुला रहे हैं.
कौन, कब और कहां करेगा प्रचार
राकेश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 मई को प्रचार के लिए भोपाल पहुंचेगे तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 8 मई को और केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण 9 मई को भोपाल में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगी. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु भी भोपाल आने वाले हैं. इससे पहले 2 मई को केंद्रीय मंत्री उमा भारती कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगी. अगले सप्ताह उत्तर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया जाएगा.