भोपाल। 8 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या करने वाले आरोपी विष्णु को पुलिस ने खंडवा से गिरफ्तार कर लिया है. ओंकारेश्वर के पास मोरटक्का गांव से गिरफ्तारी हुई है. एएसपी ने बताया कि 48 घंटे में चालान पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, आज ही आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. उधर नेहरू नगर चौराहे पर स्थानीय लोग चक्काजाम कर रहे हैं और आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की, यूपी के अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की रेप के बाद जघन्य तरीके से की गयी हत्या के बाद राजधानी भोपाल के नेहरू नगर में आठ साल की मासूम की रेप के बाद हत्या कर दी गई. जिसके बाद 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
बर्खास्त किये गये 6 पुलिसकर्मियों में एक एएसआई, एक कॉन्स्टेबल और 4 सिपाही शामिल हैं, आरोपी की तलाश में पुलिस की एक टीम रविवार को खंडवा रवाना हुई थी. रविवार को प्रदेश के कानून मंत्री पीसी शर्मा ने हमीदिया अस्पताल पहुंचकर मासूम के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली थी. उन्होंने कहा कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी.