ETV Bharat / state

इंदौर की तर्ज पर चलाया जाए पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान, मंत्री जयवर्धन सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश

author img

By

Published : May 31, 2019, 6:12 AM IST

नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में इंदौर की तर्ज पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए.

अधिकारियों के साथ बैठक करते मंत्री जयवर्धन सिंह

भोपाल। मध्य प्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले तीन सालों से लगातार प्रथम स्थान हासिल करता आ रहा है. जबकि राजधानी भोपाल ने भी स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसी को देखते हुए अब प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने प्रदेश भर में इंदौर की तर्ज पर स्वच्छता अभियान चलाने की बात कही है. ताकि इंदौर की तर्ज पर सभी नगरीय निकायों को साफ स्वच्छ बनाया जा सके.

अधिकारियों के साथ बैठक करते मंत्री जयवर्धन सिंह

मंत्रालय में विभागीय योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री जयवर्धन सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में इंदौर मॉडल के आधार पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए. अभियान की सत्तत मॉनिटरिंग भी की जाए. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में स्वच्छता अभियान की जांच सर्तकता से की जाए.

जयवर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है. समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री जयवर्धन सिंह ने अधिकारियों को कहा है कि युवाओं की सहूलियत के अनुसार इसमें जरूरी संशोधन भी प्रस्तावित करें. जबकि स्मार्ट सिटी में चल रहे कार्यों को समय सीमा में पूरा किया जाना चाहिए.

नगरीय प्रशासन मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में प्रदूषण और पार्किंग जैसी समस्याओं का विशेष ध्यान रखा जाए. इनके नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ दंड का प्रावधान होना चाहिए. इस दौरान नगरीय प्रशासन विभाग से संबंधित सभी अधिकारी बैठक में मौजूद थे.

भोपाल। मध्य प्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले तीन सालों से लगातार प्रथम स्थान हासिल करता आ रहा है. जबकि राजधानी भोपाल ने भी स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसी को देखते हुए अब प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने प्रदेश भर में इंदौर की तर्ज पर स्वच्छता अभियान चलाने की बात कही है. ताकि इंदौर की तर्ज पर सभी नगरीय निकायों को साफ स्वच्छ बनाया जा सके.

अधिकारियों के साथ बैठक करते मंत्री जयवर्धन सिंह

मंत्रालय में विभागीय योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री जयवर्धन सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में इंदौर मॉडल के आधार पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए. अभियान की सत्तत मॉनिटरिंग भी की जाए. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में स्वच्छता अभियान की जांच सर्तकता से की जाए.

जयवर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है. समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री जयवर्धन सिंह ने अधिकारियों को कहा है कि युवाओं की सहूलियत के अनुसार इसमें जरूरी संशोधन भी प्रस्तावित करें. जबकि स्मार्ट सिटी में चल रहे कार्यों को समय सीमा में पूरा किया जाना चाहिए.

नगरीय प्रशासन मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में प्रदूषण और पार्किंग जैसी समस्याओं का विशेष ध्यान रखा जाए. इनके नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ दंड का प्रावधान होना चाहिए. इस दौरान नगरीय प्रशासन विभाग से संबंधित सभी अधिकारी बैठक में मौजूद थे.

Intro:प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में इंदौर मॉडल पर चलाया जाए स्वच्छता अभियान = मंत्री जयवर्धन सिंह


भोपाल | स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले 3 वर्षों से लगातार मध्य प्रदेश प्रथम स्थान हासिल करता चला आ रहा है मध्यप्रदेश के इंदौर में लगातार 3 वर्ष से प्रथम स्थान हासिल किया है वहीं राजधानी भोपाल में भी स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन किया है उसे सबसे स्वच्छ राजधानी का पुरस्कार भी मिल चुका है इसे देखते हुए अब नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह पूरे मध्य प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में इंदौर मॉडल पर ही स्वच्छता अभियान चलाना चाहते हैं ताकि इंदौर की तर्ज पर सभी नगरीय निकायों को साफ स्वच्छ बनाया जा सके .


Body:मंत्रालय में विभागीय योजना की समीक्षा करते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में इंदौर मॉडल के आधार पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए . अभियान की सतत मॉनिटरिंग भी की जाए मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है .


समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री जयवर्धन सिंह ने अधिकारियों को कहा है कि युवाओं की सहूलियत के अनुसार इस में जरूरी संशोधन भी प्रस्तावित करें स्मार्ट सिटी में चल रहे कार्यों को समय सीमा में पूरा किया जाए इस बात के लिए भी सभी तैयार रहें


Conclusion:जयवर्धन सिंह ने कहां है कि शादी घरों के रेगुलेशन के लिए नियम जल्द बनाएं नियमों में प्रदूषण और पार्किंग जैसी समस्याओं का विशेष ध्यान रखा जाए नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कड़े दंड का प्रावधान होना चाहिए अर्बन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया , जलापूर्ति , प्रधानमंत्री आवास योजना , मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की भी समय-समय पर समीक्षा की जाए . इस बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवासन संजय दुबे , कमिश्नर नगरी प्रशासन गुलशन बामरा , कमिश्नर हाउसिंग बोर्ड केरोलिन एवं कई अधिकारी मौजूद रहे .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.