भोपाल। लंबे के समय के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधानसभा में विपक्षी दल की कार्यकारिणी गठित कर दी. खास बात यह इस कार्यकारिणी में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को केवल कार्यकारिणी का सदस्य ही बनाया गया है. जबकि वरिष्ठ विधायक विजय शाह को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. तो अन्य कई वरिष्ठ विधायकों को भी इसमें जगह दी गयी है.
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा को विधायक दल का मुख्य सचेतक बनाया गया है, पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह को महामंत्री और विधायक विश्वास सारंग व यशपाल सिंह सिसोदिया को सचेतक की भूमिका दी गयी है. जबकि कार्यकारिणी में विधायक शैलेंद्र जैन और जगदीश देवड़ा को मंत्री बनाया गया है. वही रतलाम से विधायक चेतन कश्यप को कार्यकारिणी का कोषाध्यक्ष बनाया है.
गौर करने वाली बात यह है कि नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा गठित की गई इस कार्यकारिणी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा को केवल कार्यकारिणी का सदस्य ही बनाया गया है. जबकि कमल पटेल, यशोधरा राजे सिंधिया, करण सिंह वर्मा, रामपाल सिंह, अजय विश्नोई, मनोहर ऊंटवाल, मीना सिंह, नीना वर्मा, ओमप्रकाश सकलेचा को भी कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है.
बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा का कहना है कि निश्चित रूप से नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक संतुलितट कार्यकारिणी गठित की है. जिसमें सभी विधायक दल के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा कर दी गयी है. जिसमें सभी वरिष्ठ और युवा विधायकों को भी मौका दिया गया है.