भोपाल। लालजी टंडन को मध्यप्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. जबकि आनंदीबेन पटेल को उत्तरप्रदेश का नया राज्यपाल बना दिया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यपालों की नियुक्तियां की है. मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल लालजी टंडन इससे पहले बिहार के राज्यपाल थे.
लालजी टंडन मूल रुप से उत्तरप्रदेश के रहने वाले है. जिन्हें बीजेपी के वरिष्ठ नेता के रुप में जाना जाता है. उनका जन्म 12 अप्रैल 1935 को हुआ था. 2009 में लखनऊ से लोकसभा सांसद चुने गए लालजी टंडन, यूपी सरकार में कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. इसके आलवा लालजी टंडन यूपी में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं.
लालजी टंडन को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भरोसेमंद नेताओं में एक माना जाता था. लालजी टंडन और अटल बिहारी वाजपेयी की जुगलबंदी यूपी की सियासत में देखने को खूब मिलती थी. यही वजह थी कि 2009 में अटल बिहारी वाजपेयी की लखनऊ सीट से लालजी टंडन ने चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें जबरदस्त जीत मिली थी. लालजी टंडन मायावती और कल्याण सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके है.
इन राज्यों के भी बदले गए राज्यपाल
मध्यप्रदेश के साथ-साथ अन्य कई राज्यों के भी राज्यपाल बदले गए है. फागू चौहान को बिहार का, वहींआरएन रवि को नागालैंड, आनंदीबेन पटेल को यूपी का नया राज्यपाल बनाया गया है. दो दिन पहले ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी नए राज्यपालों की नियुक्ति की थी. जिसमें मध्य प्रदेश की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. तो विश्व भूषण हरिचंदन को आंध्र प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है.