भोपाल। राजधानी के एक्सीलेंस कॉलेज में तीन दिवसीय गोल्डन जुबली कॉन्फ्रेंस ऑफ रीजनल साइंस इंडिया 2019 का आयोजन किया जा रहा है. कॉन्फ्रेंस के पहले दिन मुख्यअतिथि के रूप में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उपस्थित रहीं. वहीं देश-विदेश से आए विशेषज्ञों द्वारा स्टूडेंट्स को बताया गया कि किस तरह देश में सस्टेनेबल डेवलपमेंट किया जा सकता है.
इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन में कहा हमें छोटी-छोटी चीजों में खुशियां खोजनी होंगी. हमें छोटी-छोटी चीजों से बड़ी सफलता प्राप्त करनी होगी. राज्यपाल ने कहा कि बहुत बड़ा करने से पहले एक छोटा कदम उठाइए और जब उसमें सफल होते हैं तो आप अपने आप बड़ी उपलब्धियां प्राप्त करेंगे. आज हमारे पर्यावरण में धीरे-धीरे प्रकृति लुप्त होती जा रही है अगर हम और आप मिलकर प्रण लें तो यह पर्यावरण हम बचा सकते हैं.
वहीं खड़कपुर आईआईटी आर्थिक विशेषज्ञ, अमेरिका ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के विज्ञान विशेषज्ञ के साथ ही कई देशों के अलग-अलग विषय के विशेषज्ञों ने छात्रों को संबोधित किया. जहां उन्होंने बताया कि किस तरह वह देश में सस्टेनेबल डेवलपमेंट कर सकते हैं. कॉन्फ्रेंस में 40 से ज्यादा विशेषज्ञों ने संबोधित किया.