भोपाल। राजधानी के विट्ठल मार्केट स्थित मेट्रो प्लाजा में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब अचानक तीसरी माले स्थित एक दुकान में अचानक आग लग गई. मंगलवार होने की वजह से ज्यादातर दुकानें बंद थी, जिसकी वजह से लोगों को आग लगने की जानकारी देर से लगी.
दुकान में से उठ रहे धुएं की वजह से पूरे मॉल में हर तरफ धुंआ ही धुंआ भर गया था. इस घटना में करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. मेट्रो प्लाजा में स्थित एक म्यूजिक शॉप में यह आगजनी की घटना हुई हुई है. बताया जा रहा है कि इस दुकान में काफी संख्या में महंगे म्यूजिक सिस्टम रखे हुए थे, जो जलकर पूरी तरह खाक हो चुके हैं. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया.
म्यूजिक शॉप संचालक के भाई ने बताया कि इस शॉप में संगीत से जुड़े हुए कई वाद्य यंत्र रखे हुए थे, जो आग लगने की वजह से पूरी तरह खराब हो गए हैं. आग किन कारणों से लगी है ये अब तक साफ नहीं हो पाया है. हालांकि माना जा रहा है कि भीषण गर्मी के चलते दुकान में शॉर्ट सर्किट हुआ है, जिससे आग ने जोर पकड़ा.