भोपाल। बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा मुंबई हमले में शहीद आईपीएस अफसर हेमंत करकरे पर दिए बयान के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया है. इस मामले में मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्हीएल कांता राव ने जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल को रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
भोपाल के जिला निर्वाचन अधिकारी इस मामले की जांच कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. प्रज्ञा ठाकुर ने एक संबोधन में कहा था कि हेमंत करकरे की मौत उनके श्राप के कारण हुई है. इस बयान के बाद से ही मध्यप्रदेश की सियासत गर्माई हुई है.
बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान को उनका निजी बयान बताया है. लेकिन इस बयान के मीडिया में आने के बाद अन्य सियासी दलों ने सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद मामलें को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने भोपाल के जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर सुदामा खाड़ें से इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट प्राप्त होने पर चुनाव आयोग नियमानुसार कार्रवाई करेगा यह जानकारी फोन पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्ही एल कांता राव ने दी है.