भोपाल। दिग्विजय सिंह ने 26/11 हमले में शहीद हुए मुंबई के पुलिस अफसर हेमंत करकरे को ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि हेमंत करके एक बेहद ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे, जो मुंबई के लोगों की सुरक्षा में शहीद हुए, ऐसे लोगों पर हमें गर्व है.
भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हेमंत करकरे के खिलाफ विवादित बयान दिया था, उन्होंने कहा कि हेमंत करकरे ने मुझे गलत तरीके से फंसाया था. इसलिए मैने उन्हें श्राप दिया था कि उनका पूरा वंश खत्म हो जाएगा. वे अपने कर्मों की वजह से मरे है. उनके इसी बयान पर दिग्विजय सिंह से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सेना और पुलिस पर टिप्पणी करने का हमें कोई अधिकार नहीं है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि वो पहले भी कह चुके हैं कि और अब भी कह रहे हैं हेमंत करकरे ईमानदार पुलिस अफसर थे. जो आतंकी हमले का शिकार हुए थे. भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी घोषित होते ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर लगातार कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर निशाना साध रही है.