ETV Bharat / state

करोड़पति उम्मीदवारों के सहारे बीजेपी-कांग्रेस की सियासी कश्ती, लग पायेगी किनारे? - सुधीर गुप्ता

अंतिम चरण में 19 मई को मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, प्रदेश की सभी 29 सीटों पर कुल 438 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें करीब 24 फीसदी करोड़पति हैं. संपत्ति के मामले में कहीं बीजेपी कांग्रेस पर भारी है तो कहीं कांग्रेस बीजेपी पर भारी है, लेकिन असल में कौन किस पर भारी पड़ता है ये तो 23 मई को ही तय होगा.

करोड़पति उम्मीदवार
author img

By

Published : May 16, 2019, 2:11 PM IST

Updated : May 16, 2019, 2:36 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के आखिरी रण में मालवा का महाभारत अंतिम दौर में पहुंच चुका है, इस चरण में मालवा-निमाड़ अंचल के इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, देवास लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान होना है, जिसके लिए 17 मई को शाम पांच बजे के बाद चुनावी शोर थम जाएगा, उसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर जन संपर्क करेंगे. इस बार इन 8 सीटों पर कुल 82 उम्मीदवार अपनी सियासी किस्मत का सितारा बुलंद करने की जोर आजमाइश कर रहे हैं. जिनमें 24 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं.

करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में टॉप करने वाले खंडवा से कांग्रेस उम्मीदवार अरुण सुभाष चंद्र यादव हैं, चुनाव आयोग को दिये हलफनामें में उन्होंने अपनी संपत्ति 38 करोड़ रुपए से अधिक बताया है. इसके अलावा इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी और मंदसौर से निर्दलीय उम्मीदवार विजय रान भी संपत्ति के मामले में बाकी उम्मीदवारों पर भारी हैं. प्रदेश में चार चरणों में हुए लोकसभा चुनावों में उतरे 438 उम्मीदवारों में से 104 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनकी औसत आय 4 करोड़ रुपए है.

मध्यप्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव आयोजित किए गए, आखिरी चरण के लिए मतदान 19 मई को होना हैं, प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर 438 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई. जिनमें से 104 उम्मीदवार करोड़पति हैं. करीब 24 फीसदी उम्मीदवारों के पास 4.05 करोड़ की संपत्ति है. 19 मई को होने वाले आखिरी चरण के मतदान में 8 लोकसभा सीटों पर 82 उम्मीदवार मैदान में हैं, इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

नामांकन के दौरान चुनाव आयोग को दिये गये प्रत्याशियों के शपथ पत्र का विश्लेषण करने पर सामने आया कि 82 उम्मीदवारों में से 20 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़, या उससे अधिक है. बीजेपी ने सात करोड़पति उम्मीदवार यानि 88 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं, जबकि कांग्रेस के छह उम्मीदवार करोड़पति हैं. खंडवा से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव की संपत्ति 38 करोड़ है, जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने अपनी संपत्ति एक करोड़ 90 लाख रुपये घोषित की है.

इसी तरह इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी ने अपनी संपत्ति 25 करोड़ 18 लाख बताया है, जबकि उनके विरुद्ध खड़े बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी की कुल संपत्ति 5 करोड़ 90 लाख है. रतलाम से बीजेपी उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर ने अपनी संपत्ति 4 करोड़ 20 लाख रूपए बताय है तो कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया संपत्ति के मामले में बीजेपी उम्मीदवार पर भारी हैं. कांतिलाल भूरिया ने अपनी संपत्ति करीब 9 करोड़ दर्शाई है.

वहीं, धार से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल की संपत्ति 5 करोड़ 34 लाख रुपए है और उनके मुकाबले बीजेपी के उम्मीदवार छतर सिंह दरबार की संपत्ति उनसे आधी से भी कम यानि 2 करोड़ 31 लाख है. इसी तरह खरगोन से बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र उमराव सिंह पटेल की संपत्ति 6 करोड़ 73 लाख रुपए है, जबकि खरगोन से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर गोविंद मुजाल्दे ने अपनी संपत्ति एक करोड़ 95 लाख घोषित की है.

देवास से बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र सिंह सोलंकी संपत्ति के मामले में कांग्रेस के उम्मीदवार प्रहलाद सिंह टिपानिया से पीछे हैं, टिपानिया ने अपनी संपत्ति एक करोड़ 28 लाख रुपए घोषित की है. हालांकि मंदसौर में कांग्रेस उम्मीदवार मीनाक्षी नटराजन संपत्ति के मामले में बीजेपी उम्मीदवार से पीछे हैं, मीनाक्षी ने अपनी संपत्ति 67 लाख रुपए घोषित की है, जबकि मंदसौर से बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता की संपत्ति 9 करोड़ रुपए है.

किस प्रत्याशी के पास कितनी संपत्ति

संसदीय क्षेत्र पार्टी उम्मीदवार कुल संपत्ति
खंडवा अरुण यादव कांग्रेस 38,95,36,712
खंडवा नंदकुमार चौहान बीजेपी 1,90,76,515
इंदौर पंकज संघवी कांग्रेस 4,06,97,830
इंदौर शंकर लालवानी बीजेपी 5,90,38508
रतलाम कांतिलाल भूरिया कांग्रेस 9,06,79,618
रतलाम गुमान सिंह डामोर बीजेपी 4,20,72,262
धार दिनेश गिरवाल कांग्रेस 5,34,25,064
धार छतर सिंह दरबार बीजेपी 2,31,98,238
खरगोन गोविंद मुजाल्दे कांग्रेस 1,95,56,340
खरगोन गजेंद्र पटेल बीजेपी 6,73,03,990
देवास प्रहलाद टिपानिया कांग्रेस 1,41,51,027
देवास महेंद्र सोलंकी बीजेपी 38,12,464
मंदसौर मीनाक्षी नटराजन कांग्रेस 67,59,260
मंदसौर सुधीर गुप्ता बीजेपी 9,09,0 8,944
उज्जैन अनिल फिरोजिया बीजेपी 2,64,17,937
उज्जैन बाबूलाल मालवीय कांग्रेस
21,81, 243

भोपाल। मध्यप्रदेश के आखिरी रण में मालवा का महाभारत अंतिम दौर में पहुंच चुका है, इस चरण में मालवा-निमाड़ अंचल के इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, देवास लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान होना है, जिसके लिए 17 मई को शाम पांच बजे के बाद चुनावी शोर थम जाएगा, उसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर जन संपर्क करेंगे. इस बार इन 8 सीटों पर कुल 82 उम्मीदवार अपनी सियासी किस्मत का सितारा बुलंद करने की जोर आजमाइश कर रहे हैं. जिनमें 24 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं.

करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में टॉप करने वाले खंडवा से कांग्रेस उम्मीदवार अरुण सुभाष चंद्र यादव हैं, चुनाव आयोग को दिये हलफनामें में उन्होंने अपनी संपत्ति 38 करोड़ रुपए से अधिक बताया है. इसके अलावा इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी और मंदसौर से निर्दलीय उम्मीदवार विजय रान भी संपत्ति के मामले में बाकी उम्मीदवारों पर भारी हैं. प्रदेश में चार चरणों में हुए लोकसभा चुनावों में उतरे 438 उम्मीदवारों में से 104 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनकी औसत आय 4 करोड़ रुपए है.

मध्यप्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव आयोजित किए गए, आखिरी चरण के लिए मतदान 19 मई को होना हैं, प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर 438 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई. जिनमें से 104 उम्मीदवार करोड़पति हैं. करीब 24 फीसदी उम्मीदवारों के पास 4.05 करोड़ की संपत्ति है. 19 मई को होने वाले आखिरी चरण के मतदान में 8 लोकसभा सीटों पर 82 उम्मीदवार मैदान में हैं, इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

नामांकन के दौरान चुनाव आयोग को दिये गये प्रत्याशियों के शपथ पत्र का विश्लेषण करने पर सामने आया कि 82 उम्मीदवारों में से 20 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़, या उससे अधिक है. बीजेपी ने सात करोड़पति उम्मीदवार यानि 88 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं, जबकि कांग्रेस के छह उम्मीदवार करोड़पति हैं. खंडवा से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव की संपत्ति 38 करोड़ है, जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने अपनी संपत्ति एक करोड़ 90 लाख रुपये घोषित की है.

इसी तरह इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी ने अपनी संपत्ति 25 करोड़ 18 लाख बताया है, जबकि उनके विरुद्ध खड़े बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी की कुल संपत्ति 5 करोड़ 90 लाख है. रतलाम से बीजेपी उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर ने अपनी संपत्ति 4 करोड़ 20 लाख रूपए बताय है तो कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया संपत्ति के मामले में बीजेपी उम्मीदवार पर भारी हैं. कांतिलाल भूरिया ने अपनी संपत्ति करीब 9 करोड़ दर्शाई है.

वहीं, धार से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल की संपत्ति 5 करोड़ 34 लाख रुपए है और उनके मुकाबले बीजेपी के उम्मीदवार छतर सिंह दरबार की संपत्ति उनसे आधी से भी कम यानि 2 करोड़ 31 लाख है. इसी तरह खरगोन से बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र उमराव सिंह पटेल की संपत्ति 6 करोड़ 73 लाख रुपए है, जबकि खरगोन से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर गोविंद मुजाल्दे ने अपनी संपत्ति एक करोड़ 95 लाख घोषित की है.

देवास से बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र सिंह सोलंकी संपत्ति के मामले में कांग्रेस के उम्मीदवार प्रहलाद सिंह टिपानिया से पीछे हैं, टिपानिया ने अपनी संपत्ति एक करोड़ 28 लाख रुपए घोषित की है. हालांकि मंदसौर में कांग्रेस उम्मीदवार मीनाक्षी नटराजन संपत्ति के मामले में बीजेपी उम्मीदवार से पीछे हैं, मीनाक्षी ने अपनी संपत्ति 67 लाख रुपए घोषित की है, जबकि मंदसौर से बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता की संपत्ति 9 करोड़ रुपए है.

किस प्रत्याशी के पास कितनी संपत्ति

संसदीय क्षेत्र पार्टी उम्मीदवार कुल संपत्ति
खंडवा अरुण यादव कांग्रेस 38,95,36,712
खंडवा नंदकुमार चौहान बीजेपी 1,90,76,515
इंदौर पंकज संघवी कांग्रेस 4,06,97,830
इंदौर शंकर लालवानी बीजेपी 5,90,38508
रतलाम कांतिलाल भूरिया कांग्रेस 9,06,79,618
रतलाम गुमान सिंह डामोर बीजेपी 4,20,72,262
धार दिनेश गिरवाल कांग्रेस 5,34,25,064
धार छतर सिंह दरबार बीजेपी 2,31,98,238
खरगोन गोविंद मुजाल्दे कांग्रेस 1,95,56,340
खरगोन गजेंद्र पटेल बीजेपी 6,73,03,990
देवास प्रहलाद टिपानिया कांग्रेस 1,41,51,027
देवास महेंद्र सोलंकी बीजेपी 38,12,464
मंदसौर मीनाक्षी नटराजन कांग्रेस 67,59,260
मंदसौर सुधीर गुप्ता बीजेपी 9,09,0 8,944
उज्जैन अनिल फिरोजिया बीजेपी 2,64,17,937
उज्जैन बाबूलाल मालवीय कांग्रेस
21,81, 243
Intro:मध्य प्रदेश की आखरी चरण के चुनाव में 8 लोकसभा सीट पर 82 उम्मीदवार अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे हैं। इन 82 उम्मीदवारों में करीब 24 फ़ीसदी उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ और उससे ज्यादा है। इस मामले में सबसे टॉप पर खंडवा से कांग्रेस के उम्मीदवार अरुण सुभाष चंद्र यादव है जिन्होंने अपनी संपत्ति 38 करोड़ रुपए दर्शाई है इसके अलावा कांग्रेस के इंदौर से उम्मीदवार और मंदसौर से उम्मीदवार विजय रान भी संपत्ति के मामले में बाकी उम्मीदवारों पर भारी है। प्रदेश में चार चरणों में हुए लोकसभा चुनावों में उतरे 438 उम्मीदवारों में से 104 उम्मीदवार करोड़पति है जिनकी औसत आय 4 करोड़ रुपए है।


Body:मध्यप्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव आयोजित किए गए हैं आखरी चरण का मतदान 19 मई को होने जा रहे हैं इन चार चरणों में कुल 438 उम्मीदवारों ने चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमाई है। इनमें से 104 उम्मीदवार करोड़पति है करीब 24 फ़ीसदी उम्मीदवारों के पास 4.05 करोड़ों रुपए की संपत्ति है। 19 मई को होने जा रहे आखिरी चरण के मतदान में 8 लोकसभा सीटों पर 82 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनावों में नामांकन पत्र के द्वारा पेश किए गए शपथ पत्र के विश्लेषण से सामने आया है कि 82 उम्मीदवार में से 20 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ और उससे ज्यादा है। बीजेपी ने सात करोड़पति उम्मीदवार यानी 88 फ़ीसदी करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं वही कांग्रेस के 8 लोकसभा सीटों में छह उम्मीदवार करोड़पति हैं। खंडवा से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस के अरुण सुभाष चंद्र यादव की संपत्ति 38 करोड़ है जबकि उनके खिलाफ खड़े बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने अपनी संपत्ति एक करोड़ 90 लाख घोषित की है। इसी तरह से इंदौर से कांग्रेस के उम्मीदवार पंकज संघवी ने अपनी संपत्ति 25 करोड़ 18 लाख दर्शाइए है जबकि उनके विरुद्ध खड़े हुए बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी की कुल संपत्ति 5 करोड़ 90 लाख है। रतलाम से बीजेपी के उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर ने अपनी संपत्ति 4 करोड़ 20 लाख रूपए दर्शाई जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया संपत्ति के मामले में बीजेपी के उम्मीदवार पर भारी हैं। कांतिलाल भुरिया ने अपनी संपत्ति करीब 9 करोड़ दर्शाई है। वही धार से कांग्रेस के उम्मीदवार गिरवाल दिनेश के उम्मीदवार की संपत्ति 5 करोड़ 34 लाख रुपए है जबकि उनके मुकाबले बीजेपी के उम्मीदवार छतर सिंह दरबार की संपत्ति उनसे आधी से भी कम 2 करोड़ 31 लाख है। इसी तरह से खरगोन से बीजेपी के उम्मीदवार गजेंद्र उमराव सिंह पटेल की संपत्ति 6 करोड़ 73 लाख रुपए है जबकि खरगोन से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर गोविंद मुजाल्दे ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ 95 लाख घोषित की है। देवास से बीजेपी के उम्मीदवार महेंद्र सिंह सोलंकी संपत्ति के मामले में कांग्रेस के उम्मीदवार पहला सिंह टिपानिया से पीछे हैं टिपानिया ने अपनी संपत्ति एक करोड़ 28 लाख रुपए घोषित की है। हालांकि मंदसौर के मामले में कांग्रेस के उम्मीदवार मीनाक्षी नटराजन संपत्ति के मामले में बीजेपी उम्मीदवार से पीछे मीनाक्षी नटराजन ने अपनी संपत्ति 67 लाख रुपए घोषित की है जबकि मंदसौर से बीजेपी के विधायक सुधीर गुप्ता की संपत्ति 9 करोड़ रुपए है। किसकी कितनी संपत्ति संसदीय क्षेत्र पार्टी उम्मीदवार कुल संपत्ति खंडवा। अरुण यादव, कांग्रेस। 38,95,36,712 नंदकुमार सिंह चौहान, bjp 1,90,76,515 इंदौर। पंकज संघवी कॉन्ग्रेस। 4,06,97,830 शंकर लालवानी बीजेपी। 5,90,38508 रतलाम। कांतिलाल भूरिया कांग्रेस। 9,06,79,618 गुमान सिंह डामोर बीजेपी। 4,20,72,262 धार। दिनेश गिरवाल कॉन्ग्रेस 5,34, 25,0 64 छतर सिंह दरबार बीजेपी 2,31, 98, 238 खरगोन। डॉ गोविंद मुजाल्दे कांग्रेस 1,95, 56, 340 गजेंद्र उमराव सिंह पटेल बीजेपी 6, 73,03, 990 देवास। पहलाद सिंह टिपानिया कांग्रेस 1,41, 51, 0 27 महेंद्र सिंह सोलंकी बीजेपी 38, 12, 464 मंदसौर मीनाक्षी नटराजन कांग्रेस 67,59,260 सुधीर गुप्ता बीजेपी 9,09,0 8,944 उज्जैन। अनिल फिरोजिया बीजेपी। 2,64, 17, 937 बाबूलाल मालवीय कांग्रेस 21,81, 243


Conclusion:संपत्ति के मामले में तो कहीं कांग्रेस तो कहीं बीजेपी एक दूसरे पर भारी दिखाई दे रही है लेकिन अब यह 23 मई को सामने आएगा की वोटों के मामले में कौन किस पर भारी पड़ता है।
Last Updated : May 16, 2019, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.