ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार गिराने की बात करने वाली बीजेपी एनडीए को बचाने पर ध्यान देः कांग्रेस - भोपाल

लोकसभा चुनाव के पहले तक मध्यप्रदेश में बीजेपी के नेता लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिर जाने का दावा कर रहे थे. लेकिन अब अचानक से बीजेपी इस पूरे मसले पर शांत नजर आ रही है. जबकि कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी को पता है उनके एक गलत कदम का खामियाजा उन्हें ही भुगतना पड़ सकता है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार गिराने की बात करने वाली बीजेपी को पहले एनडीए को बचाने पर ध्यान देना चाहिए.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 9:22 PM IST

भोपाल। बीजेपी लगातार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर जाने या गिराये जाने के बयान देती रही है, लेकिन अचानक से बीजेपी नेताओं के इस तरह के बयान कम हो गए हैं, जबकि बचाव मुद्रा में नजर आ रही कांग्रेस अब बीजेपी पर हमला बोलती नजर आ रही है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी पहले एनडीए को बिखरने से बचाए जाने पर ध्यान दे क्योंकि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद ही एनडीए टूट की कगार पर खड़ा है.

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला एनडीए को बचाने पर ध्यान दे बीजेपी

बीजेपी प्रदेश की कमलनाथ सरकार को लगातार अल्पमत में बता रही है. लोकसभा चुनाव में तो बीजेपी नेताओं ने ये कहकर वोट मांगे कि आप एक वोट बीजेपी को दीजिए. जिससे मोदी तो प्रधानमंत्री बनेंगे ही, जबकि मध्यप्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बन जाएगी. आलम ये था कि लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्यपाल से विशेष सत्र बुलाने की मांग कर कमलनाथ सरकार से बहुमत साबित करने के लिए कह दिया था.

इस पूरे प्रकरण में अब अचानक से बीजेपी के सुर बदले नजर आ रहे हैं क्योंकि अब बीजेपी के नेता कमलनाथ सरकार के कमजोर होने की बात तो कर रहे हैं, लेकिन सरकार गिराने का दावा नहीं कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से भी जब ये सवाल किया गया कि कमलनाथ सरकार कब गिराई जा रही है तो उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस सरकार नहीं गिराएंगे, वह तो खुद-ब-खुद ही गिर जाएगी. सागर में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी कहा कि कांग्रेस की सरकार रेंग-रेंग कर चल रही है, कभी भी गिर सकती है. यानि अब बीजेपी के नेता खुलकर कमलनाथ सरकार को गिराने की बात करने से बचते नजर आ रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि बीजेपी समझ चुकी है कि किसी भी स्थिति में मध्यप्रदेश की सरकार को अस्थिर नहीं किया जा सकता है. जिस तरह जनता का मुख्यमंत्री कमलनाथ के कामों के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है. उससे जनता की सोच कांग्रेस के प्रति सकारात्मक हुई है. जिससे बीजेपी में घबराहट की स्थिति पैदा हुई है. बीजेपी को पता है कि उनके एक गलत कदम का खामियाजा उनको ही भुगतना पड़ेगा, लेकिन कांग्रेस की सरकार गिराने की बात करने वाले पहले अपने एनडीए को बिखरने से बचाएं.

भोपाल। बीजेपी लगातार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर जाने या गिराये जाने के बयान देती रही है, लेकिन अचानक से बीजेपी नेताओं के इस तरह के बयान कम हो गए हैं, जबकि बचाव मुद्रा में नजर आ रही कांग्रेस अब बीजेपी पर हमला बोलती नजर आ रही है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी पहले एनडीए को बिखरने से बचाए जाने पर ध्यान दे क्योंकि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद ही एनडीए टूट की कगार पर खड़ा है.

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला एनडीए को बचाने पर ध्यान दे बीजेपी

बीजेपी प्रदेश की कमलनाथ सरकार को लगातार अल्पमत में बता रही है. लोकसभा चुनाव में तो बीजेपी नेताओं ने ये कहकर वोट मांगे कि आप एक वोट बीजेपी को दीजिए. जिससे मोदी तो प्रधानमंत्री बनेंगे ही, जबकि मध्यप्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बन जाएगी. आलम ये था कि लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्यपाल से विशेष सत्र बुलाने की मांग कर कमलनाथ सरकार से बहुमत साबित करने के लिए कह दिया था.

इस पूरे प्रकरण में अब अचानक से बीजेपी के सुर बदले नजर आ रहे हैं क्योंकि अब बीजेपी के नेता कमलनाथ सरकार के कमजोर होने की बात तो कर रहे हैं, लेकिन सरकार गिराने का दावा नहीं कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से भी जब ये सवाल किया गया कि कमलनाथ सरकार कब गिराई जा रही है तो उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस सरकार नहीं गिराएंगे, वह तो खुद-ब-खुद ही गिर जाएगी. सागर में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी कहा कि कांग्रेस की सरकार रेंग-रेंग कर चल रही है, कभी भी गिर सकती है. यानि अब बीजेपी के नेता खुलकर कमलनाथ सरकार को गिराने की बात करने से बचते नजर आ रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि बीजेपी समझ चुकी है कि किसी भी स्थिति में मध्यप्रदेश की सरकार को अस्थिर नहीं किया जा सकता है. जिस तरह जनता का मुख्यमंत्री कमलनाथ के कामों के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है. उससे जनता की सोच कांग्रेस के प्रति सकारात्मक हुई है. जिससे बीजेपी में घबराहट की स्थिति पैदा हुई है. बीजेपी को पता है कि उनके एक गलत कदम का खामियाजा उनको ही भुगतना पड़ेगा, लेकिन कांग्रेस की सरकार गिराने की बात करने वाले पहले अपने एनडीए को बिखरने से बचाएं.

Intro:भोपाल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार लगातार गिराए जाने की धमकियां मिल रही हैं। हालांकि बीजेपी जहां 23 मई के बाद सरकार गिराने का दावा करती थी। अब उसके बोल बदल गए हैं और बीजेपी नेता खुद-ब-खुद कमलनाथ सरकार गिरने की बात कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस ने साफ तौर पर कहा है कि पहले बीजेपी एनडीए को बचाने पर ध्यान दें। क्योंकि चुनाव के कुछ दिन के बाद ही एनडीए टूटने की कगार पर आ गया।


Body:दरअसल कमलनाथ सरकार के मध्यप्रदेश में बनते ही अल्पमत के कारण बीजेपी लगातार सरकार गिराने की धमकियां देती रहती है। लोकसभा चुनाव में तो बीजेपी नेताओं ने यह कह कर वोट मांगे कि आप एक वोट बीजेपी को दीजिए। आप की वोट से मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो मध्यप्रदेश में में भाजपा की सरकार फिर से बन जाएगी। आलम तो यह था कि एग्जिट पोल के नतीजे के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्यपाल से विशेष सत्र बुलाने की मांग कर कमलनाथ सरकार से बहुमत साबित करने के लिए कह दिया था। हालांकि इसको लेकर उनको आलाकमान की फटकार भी पड़ी थी। अब भाजपा के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं। भाजपा के नेता कमलनाथ सरकार की कमजोर होने की तो बात कर रहे हैं, लेकिन सरकार गिराने का दावा नहीं कर रहे हैं। मंगलवार को मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार को भाजपा नहीं गिराएगी, बल्कि वह खुद-ब-खुद गिर जाएगी।वही सागर में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार रेंग रेंग कर चल रही है, कभी भी गिर सकती है।


Conclusion:कमलनाथ सरकार को गिराने की बीजेपी के बयान के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि भाजपा समझ चुकी है कि किसी भी स्थिति में मध्य प्रदेश की सरकार को अस्थिर नहीं किया जा सकता है। जिस तरह जनता का मुख्यमंत्री कमलनाथ के कामों के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस के प्रति जनता की सकारात्मक सोच हो रही है। उससे भाजपा में घबराहट है कि हम किसी तरह गलत कदम उठाएंगे। तो खामियाजा उनको ही भुगतना पड़ेगा।अब बार-बार यह कह रहे हैं कि हमारी सरकार खुद गिर जाएगी, तो वह असंभव है। वह हमारी सरकार गिराने का प्रयास करेंगे, यह उनकी क्षमता नहीं हैं। अब तो वह एनडीए गठबंधन को बचा कर रखें। जिस तरह से बिहार से खबरें आ रही हैं और अन्य प्रांतों से खबरें मिल रही हैं। उससे साफ है कि एनडीए ही खतरे में पड़ गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.