भोपाल। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज मोदी सरकार का पहला बजट पेश किया. बजट को बही खाता का नाम दिया गया है. बजट को मध्यप्रदेश कांग्रेस ने निराशाजनक बताया है. कांग्रेस का कहना है कि बजट से आम जनता को महंगाई से राहल मिलने की उम्मीद थी लेकिन सरकार ने महंगाई को बढ़ाने का काम किया है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस का कहना है कि इस बजट से आम आदमी खुद को ठगा महसूस कर रहा है. बजट से विकास की रफ्तार धीमी होगी और आम जनता पर महंगाई की मार पड़ेगी. एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि बजट में आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है. मध्यम वर्ग को आयकर में राहत नहीं दी गई है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जनता राहत की मांग कर रही थी लेकिन सरकार ने उल्टा टैक्स बढ़ाकर कीमतों में बढ़ोतरी करने का काम किया है.
नरेंद्र सलूजा ने कहा कि बजट महंगाई बढ़ाने वाला है. बजट में जनता, किसान, गरीब, महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं है. सोने-चांदी पर टैक्स लगाकर महिलाओं के हितों पर कुठाराघात किया गया है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर विकास की गति धीमी होगी. बजट से जनता को काफी उम्मीदें थी, लेकिन अब जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है.