ETV Bharat / state

अमित शाह के रोड शो के बाद कांग्रेस का बड़ा बयान, कहा- कोई भी आ जाए दिग्विजय सिंह को नहीं हरा सकते - Bhopal Lok Sabha seat,

भोपाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड पर कांग्रेस ने तंज कसा है. प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि भोपाल से नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी आ जाएं, लेकिन अब दिग्विजय सिंह को कोई नहीं हरा सकते.

रोड शो की फोटो
author img

By

Published : May 9, 2019, 3:29 AM IST

भोपाल। बीजेपी के लिये नाक का सवाल बन चुकी भोपाल संसदीय सीट पर पार्टी के दिग्गज नेता मैदान में उतर चुके हैं. संगठन के द्वारा जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सक्रिय किया गया है तो वहीं अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जीत दिलाने के लिए राजधानी भोपाल में रोड शो किया है.

कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सामने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को कमजोर कैंडिडेट के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन बीजेपी अब किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है, क्योंकि भोपाल सीट तीन दशक से लगातार भाजपा के कब्जे में है.

अमित शाह के रोड शो के बाद कांग्रेस का बड़ा बयान,

भोपाल में हुए अमित शाह के रोड शो में बीजेपी के कई बड़े नेताओं की भी उपस्थिति दर्ज की गई. हालांकि अब तक जो नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए थे. वह अचानक इस रोड शो के जरिए सक्रिय दिखाई दिए. अमित शाह का रोड शो पुराने भोपाल के भवानी चौक से शुरू हुआ था, जो नादरा बस स्टैंड पर समाप्त हुआ.

इस रोड शो में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मौजूद रहे. रोड शो के बाद भले ही बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में जमकर भीड़ जुटाने का काम किया हो, लेकिन कांग्रेस का मानना है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह कितनी भी रैली और सभाएं कर ले, लेकिन जितनी बार वह भोपाल में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का प्रचार करेंगे, उतना ही दिग्विजय सिंह को समर्थन प्राप्त होगा .

'ऐसा क्या हुआ कि दिग्गजों को भोपाल आना पड़ा'
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि मिस्ड कॉल वाली पार्टी में अचानक घर से बुलाकर किसी को सदस्य बनाकर भोपाल से टिकट दे दिया जाएगा तो यही हाल होगा. इसे बीजेपी के नेता और न ही कार्यकर्ता पचा पा रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी के लिए स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष को भोपाल आना पड़ रहा है, जबकि भोपाल को भाजपा का गढ़ माना जाता था. बीजेपी पहले कह रही थी कि हमारा छोटा सा कार्यकर्ता ही दिग्विजय सिंह को हरा देगा, लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि दिग्गजों को भोपाल आना पड़ा.

'निश्चित रूप से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की हार और सुनिश्चित हो गई'
नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भोपाल से नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी आ जाएं, लेकिन अब दिग्विजय सिंह को कोई नहीं हरा सकता है. उन्होंने कहा कि जितनी बार अमित शाह और नरेंद्र मोदी यहां पर आएंगे उतनी ज्यादा वोट दिग्विजय सिंह के ही बढ़ने वाले हैं. क्योंकि नरेंद्र मोदी और अमित शाह को देख कर जनता को उनके जुमले और झूठे वादे याद आ जाते हैं, जिस तरह से अमित शाह ने आज रोड शो किया है, उससे कहा जा सकता है कि इससे दिग्विजय सिंह को भी फायदा होगा और निश्चित रूप से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की हार और सुनिश्चित हो गई है.

Intro:अमित शाह की रैली के बाद होगा दिग्विजय सिंह को ही फायदा = कांग्रेस


भोपाल | भारतीय जनता पार्टी की नाक का सवाल बन चुकी भोपाल संसदीय सीट को लेकर पार्टी के दिग्गज नेता मैदान में उतर चुके हैं संगठन के द्वारा जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सक्रिय किया गया है तो वहीं अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जीत दिलाने के लिए राजधानी भोपाल में रोड शो किया है कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सामने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को कमजोर कैंडिडेट के रूप में देखा जा रहा था लेकिन बीजेपी अब किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है क्योंकि भोपाल सीट तीन दशक से लगातार भाजपा के कब्जे में है


Body:भोपाल में हुए अमित शाह के रोड शो में बीजेपी के कई बड़े नेताओं की भी उपस्थिति दर्ज की गई हालांकि अब तक जो नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए थे वह अचानक इस रोड शो के माध्यम से सक्रिय दिखाई दिए अमित शाह का रोड शो पुराने भोपाल के भवानी चौक से शुरू हुआ था जो नादरा बस स्टैंड पर समाप्त हुआ इस रोड शो में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मौजूद रहे .


इस रोड शो के बाद भले ही बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में जमकर भीड़ जुटाने का काम किया हो लेकिन कांग्रेस का मानना है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह कितनी भी रैली और सभाएं कर ले लेकिन जितनी बार वह भोपाल में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का प्रचार करेंगे उतना ही दिग्विजय सिंह को समर्थन प्राप्त होगा .


Conclusion:कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि मिस्ड कॉल वाली पार्टी में अचानक घर से बुलाकर किसी को सदस्य बनाकर भोपाल से टिकट दे दिया जाएगा तो यही हाल होगा इसे लेकर ना जनता पचा पा रही है ना बीजेपी के कार्यकर्ता पचा पा रहे हैं और ना ही भाजपा के नेता इस बात को पचा पा रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी के लिए स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष को भोपाल आना पड़ रहा है जबकि भोपाल को भाजपा का गढ़ माना जाता था बीजेपी पहले कह रही थी कि हमारा छोटा सा कार्यकर्ता ही दिग्विजय सिंह को हरा देगा लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि दिग्गज नेताओं को भोपाल आना पड़ रहा है .


उन्होंने कहा कि भोपाल से नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी आ जाएं लेकिन अब दिग्विजय सिंह को कोई नहीं हरा सकता है उन्होंने कहा कि जितनी बार अमित शाह और नरेंद्र मोदी यहां पर आएंगे उतनी ज्यादा वोट दिग्विजय सिंह के ही बढ़ने वाले हैं क्योंकि नरेंद्र मोदी और अमित शाह को देख कर जनता को उनके जुमले और झूठे वादे याद आ जाते हैं जिस तरह से अमित शाह ने आज रोड शो किया है उससे कहा जा सकता है कि इससे दिग्विजय सिंह को भी फायदा होगा और निश्चित रूप से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की हार और सुनिश्चित हो गई है .

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.