भोपाल। प्रदेश की सत्ता में आने के बाद बीजेपी के परंपरागत मुद्दों में सेंधमारी करती कांग्रेस पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने निशाना साधा है. उनका कहना है कि कांग्रेस का मूल चरित्र हिंदुत्व का नहीं बल्कि इसके खिलाफ तुष्टिकरण कर वोट बैंक की राजनीति करना है.
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री बीडी शर्मा का कहना है कि कांग्रेस का मूल चरित्र ही हिंदुत्व के खिलाफ है. कांग्रेस वर्षों से हिंदुत्व के खिलाफ तुष्टीकरण कर वोट बैंक की राजनीति करती आई है और वोट बैंक मानकर ही काम करती है. जनता, कांग्रेस के इतने सालों में किए गए कामों और उसकी आदतों को जानती है. यह सब कांग्रेस का दिखावा है.
वहीं आर्च बिशप डॉक्टर लियो कार्नेलियो कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व पर कहते हैं कि यह चुनावी मुद्दा हो सकता है. गायों का संरक्षण ठीक है, लेकिन सरकार को प्राथमिकता तय करनी चाहिए. प्रदेश में बहुत गरीबी है, गांव में अनाज की कमी है और पिछले साल कम बारिश होने के चलते गर्मियों में पानी की कमी होने वाली है. जिसे सरकार को प्राथमिकता देनी चाहिए.
गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही सीएम ने लगातार कई फैसले लिए हैं. वहीं अब तक बीजेपी के हिंदुत्व के अहम मुद्दे रहे गाय, गौशाला, मां नर्मदा, राम पथ गमन जैसे मुद्दों को कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में शामिल कर इन पर भी फैसला लेना शुरू कर दिया है. कमलनाथ सरकार प्रदेश में गौशालाएं बनाने के साथ ही गौ समाधि योजना की तैयारी कर रही है. जहां इन मुद्दों के जरिए कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की छवि पेश करने की कोशिश में जुटी है, वहीं बीजेपी इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है.