ETV Bharat / state

चुनाव आयोग में राजनीतिक दलों के खिलाफ शिकायतें, बीजेपी-कांग्रेस एक-दूसरे पर लगा रही आरोप

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी-कांग्रेस एक-दूसरे पर पैनी नजर बनाए हुए है. जब जिसे मौका मिलता है, वो दूसरी पार्टी की किसी न किसी बात की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंच जाता है. कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के विवादित बयान की शिकायत आयोग में की थी.

बीजेपी-कांग्रेस फ्लैग
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 7:57 AM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी-कांग्रेस एक-दूसरे पर पैनी नजर बनाए हुए है. जब जिसे मौका मिलता है, वो दूसरी पार्टी की किसी न किसी बात की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंच जाता है. कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के विवादित बयान की शिकायत आयोग में की थी.

वीडियो


गौरतलब है कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि शिवराज सिंह चौहान ने गुना में हुई बीजेपी के विजय संकल्प यात्रा के दौरान कहा था कि 15 साल के कांग्रेसी सत्ता पर टूट पड़े हैं. वहीं गोपाल भार्गव ने अधिकारी-कर्मचारियों की तुलना सांप से की थी, जिसे कांग्रेस ने कर्मचारियों का अपमान बताया था. बीजेपी भी कांग्रेस के मंत्रियों और अन्य नेताओं की शिकायत चुनाव आयोग में कर चुकी है. कुल मिलाकर दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे की शिकायत चुनाव आयोग में करने से पीछे नहीं हट रही है.

बीजेपी का मानना है कि अल्पमत की सरकार लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी कर सकती है. साम दाम दंड भेद की नीति के साथ चुनाव को प्रभावित करने का काम कर सकती है और बीजेपी इस पर नजर रख रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस जहां गड़बड़ी करेगी, तो उसकी शिकायत चुनाव आयोग में की जाएगी. इधर कांग्रेस का मानना है कि उनकी पार्टी फालतू काम नहीं करती और काम के बल पर ही चुनाव जीतती है.
'कांग्रेस को गिरेबां में झांकना चाहिए'
बीजेपी प्रवक्ता महेश शर्मा का कहना है कि कांग्रेस को अपना चरित्र देखना चाहिए. जिस तरह से लगातार कांग्रेस के मंत्रियों के बिगड़े बोल सामने आ रहे हैं, उसका जवाब जनता को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नालायक और वेश्या तक कहने वाले लोगों को पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए, इसके बाद ही दूसरों पर कीचड़ उछालना चाहिए.

बीजेपी लगा रही है बेबुनियाद आरोप: कांग्रेस
भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुजाहिद सिद्दिकी का कहना है कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने हर स्तर पर लगातार अपनी बैठकें आयोजित करना भी शुरू कर दिया है. बीजेपी के चुनाव में गड़बड़ी करने के आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल अपना पक्ष रख रही है और जिस तरह की बातें बीजेपी कर रही है, वह पूरी तरह से बेबुनियाद है. बीजेपी केवल अपनी नाकामी छिपाने के लिए कांग्रेस पर इस तरह के आरोप लगा रही है.

भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी-कांग्रेस एक-दूसरे पर पैनी नजर बनाए हुए है. जब जिसे मौका मिलता है, वो दूसरी पार्टी की किसी न किसी बात की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंच जाता है. कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के विवादित बयान की शिकायत आयोग में की थी.

वीडियो


गौरतलब है कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि शिवराज सिंह चौहान ने गुना में हुई बीजेपी के विजय संकल्प यात्रा के दौरान कहा था कि 15 साल के कांग्रेसी सत्ता पर टूट पड़े हैं. वहीं गोपाल भार्गव ने अधिकारी-कर्मचारियों की तुलना सांप से की थी, जिसे कांग्रेस ने कर्मचारियों का अपमान बताया था. बीजेपी भी कांग्रेस के मंत्रियों और अन्य नेताओं की शिकायत चुनाव आयोग में कर चुकी है. कुल मिलाकर दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे की शिकायत चुनाव आयोग में करने से पीछे नहीं हट रही है.

बीजेपी का मानना है कि अल्पमत की सरकार लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी कर सकती है. साम दाम दंड भेद की नीति के साथ चुनाव को प्रभावित करने का काम कर सकती है और बीजेपी इस पर नजर रख रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस जहां गड़बड़ी करेगी, तो उसकी शिकायत चुनाव आयोग में की जाएगी. इधर कांग्रेस का मानना है कि उनकी पार्टी फालतू काम नहीं करती और काम के बल पर ही चुनाव जीतती है.
'कांग्रेस को गिरेबां में झांकना चाहिए'
बीजेपी प्रवक्ता महेश शर्मा का कहना है कि कांग्रेस को अपना चरित्र देखना चाहिए. जिस तरह से लगातार कांग्रेस के मंत्रियों के बिगड़े बोल सामने आ रहे हैं, उसका जवाब जनता को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नालायक और वेश्या तक कहने वाले लोगों को पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए, इसके बाद ही दूसरों पर कीचड़ उछालना चाहिए.

बीजेपी लगा रही है बेबुनियाद आरोप: कांग्रेस
भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुजाहिद सिद्दिकी का कहना है कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने हर स्तर पर लगातार अपनी बैठकें आयोजित करना भी शुरू कर दिया है. बीजेपी के चुनाव में गड़बड़ी करने के आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल अपना पक्ष रख रही है और जिस तरह की बातें बीजेपी कर रही है, वह पूरी तरह से बेबुनियाद है. बीजेपी केवल अपनी नाकामी छिपाने के लिए कांग्रेस पर इस तरह के आरोप लगा रही है.

Intro: ( डे प्लान स्पेशल स्टोरी)


राजनीतिक दलों की हो रही है निर्वाचन आयोग में लगातार शिकायतें भाजपा को कांग्रेस पर गड़बड़ी का अंदेशा

भोपाल लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से लगातार राजनीतिक दलों के बीच प्रतिद्वंद्विता भी दिखाई देने लगी है प्रदेश में दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और जहां गलती नजर आती है तुरंत ही इस मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग में की जाती है कांग्रेस के द्वारा कुछ दिनों पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के विवादित बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी इस मामले में कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि शिवराज सिंह चौहान ने गुना में हुई भाजपा के विजय संकल्प यात्रा के दौरान कहा था कि 15 साल के कांग्रेसी सत्ता पर टूट पड़े हैं तो वहीं गोपाल भार्गव ने अधिकारी कर्मचारियों की तुलना सांप से की थी जैसे कांग्रेस ने कर्मचारियों का अपमान बताया था तो वहीं बीजेपी भी लगातार कांग्रेस के मंत्री और अन्य नेताओं की शिकायत चुनाव आयोग से कर रही है बीजेपी का मानना है कि अल्पमत की सरकार लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी कर सकती है और साम दाम दंड भेद के साथ चुनाव को प्रभावित करने का काम कर सकती है लेकिन बीजेपी लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं और जहां भी गड़बड़ी नजर आएगी भाजपा कार्यकर्ताओं के तुरंत निर्वाचन आयोग में की जाएगी . वहीं कांग्रेस का मानना है कि इस तरह के काम कांग्रेस के द्वारा कभी नहीं किए जाते हैं बल्कि कांग्रेस हमेशा ही अपने काम के बल पर ही चुनाव जीतती है और इस बार भी मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा किए गए कार्यों के बल पर ही प्रदेश में जीत हासिल करेगी .


Body:बीजेपी प्रवक्ता महेश शर्मा का कहना है कि कांग्रेस को अपना चरित्र देखना चाहिए जिस प्रकार से लगातार कांग्रेस के मंत्रियों के बिगड़े बोल सामने आ रहे हैं उसका जवाब ने जनता को देना चाहिए आदर्श आचार संहिता के बाद मंत्री पी सी शर्मा सरेआम घोषणा कर रहे हैं इससे दिखाई देता है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन आखिर कौन कर रहा है प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को नालायक और वेश्या तक कहने वाले लोगों को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए फिर दूसरों पर कीचड़ उछालना चाहिए उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल एक ही काम कर रही है झूठ बोलो जोर से बोलो और चिल्ला चिल्लाकर बोलो लेकिन प्रदेश की जनता और देश की जनता जानती है कि नरेंद्र मोदी जैसे नेतृत्व में कांग्रेस के अंदर एक बौखलाहट है इसीलिए जो शिकायतें लगातार चुनाव आयोग में की जा रही है बौखलाहट की एक परिणीति है .


बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जहां-जहां बीजेपी के संज्ञान में आ रहा है कांग्रेस के नेता चुनाव प्रभावित करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई गलत काम कर रहे हैं तो निश्चित रूप से उसकी शिकायत करना हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी है ताकि लोकसभा चुनाव पारदर्शी ढंग से हो सके उन्होंने लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी का अंदेशा जताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में अल्पमत की सरकार चल रही है लेकिन इस सरकार की 3 माह में ही कलाई खुल चुकी है जो अब सबकुछ जनता के सामने दिखाई देने लगा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रभावित करने के लिए साम-दाम-दंड-भेद सभी प्रकार के हथकंडे अपनाने का काम इनके द्वारा किया जाएगा और बीजेपी संविधान और कानूनी परंपराओं का पालन करने वाली पार्टी है इसलिए जहां जिस भी प्रकार की गड़बड़ी दिखाई देती है हम चुनाव आयोग ने पुरजोर तरीके से इसकी शिकायत करने का काम करेंगे .


Conclusion:जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुजाहिद सिद्दीकी का कहना है कि एक बड़ी पुरानी कहावत है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे बीजेपी जो बातें कर रही है उससे तो यही लग रहा है ईवीएम मशीन में जिस तरह से गड़बड़ी की बातें सामने आई है उसमें कहीं ना कहीं बीजेपी के लोगों का ही नाम सामने आता है लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पूर्ण तैयारी कर ली है लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने हर स्तर पर लगातार अपनी बैठकें आयोजित करना भी शुरू कर दिया है .


उन्होंने कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा ईवीएम मशीन की सुरक्षा के लिए 24 घंटे चौकसी की गई थी कुछ इसी तरह से लोकसभा चुनाव में भी किया जाएगा और हम उसके लिए पूर्ण रूप से तैयार है कांग्रेसी इस तरह की चीजों पर विश्वास नहीं करती है बल्कि कांग्रेस को अपने काम पर विश्वास रहता है जिस तरह से मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इतने कम समय में जनता किसे किए अपने वचनों को पूरा किया है यही वजह है कि बीजेपी के अंदर अब एक डर का माहौल बन गया है इसलिए अब हम कह सकते हैं कि मध्य प्रदेश की 29 की 29 लोकसभा सीट पर कांग्रेस जीत की प्रबल दावेदार है कांग्रेस के द्वारा लगातार योग्य और अनुभवी प्रत्याशियों को ही चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है .


बीजेपी के चुनाव में गड़बड़ी करने के आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल अपना पक्ष रख रही है और जिस तरह की बातें बीजेपी के द्वारा की जा रही है वह पूरी तरह से बेबुनियाद है बीजेपी केवल अपनी नाकामी छुपाने के लिए कांग्रेस पर इस तरह के आरोप लगा रही है .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.