भोपाल। मध्यप्रदेश के पहले चरण में 6 लोकसभा सीटों पर अब तक 57.77 फीसदी मतदान हुआ. पुरुष और महिला मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग किया. वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए 53.33 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि मतदान के दौरान 253 वीवीपैट मशीनें, 85 कंट्रोल यूनिट, और 103 बैलट यूनिट को बदलना पड़ा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने बताया कि सीधी में दो स्थानों पर मतदान बहिष्कार की सूचना मिली थी जहां अधिकारियों की समझाइश के बाद लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. उन्होंने बताया कि दोपहर 3 बजे तक सीधी लोकसभा क्षेत्र में 46.85 फीसदी, शहडोल लोकसभा क्षेत्र में 55.8 फीसदी, जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में 53.87 फीसदी, मंडला लोक सभा क्षेत्र में 55.89 फीसदी, बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में 60.18 फीसदी, छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 59.87 फीसदी मतदान हुआ है.
इसके अलावा शहडोल लोकसभा सीट के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र मे सबसे ज्यादा 54.48 फीसदी मतदान हुआ. वहीं शहडोल लोकसभा सीट के जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में 60.12 फीसदी, जबलपुर के सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. बालाघाट लोकसभा सीट के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 66.04 फीसदी, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के पांडुरना विधानसभा क्षेत्र में 65.87 फीसदी, मंडला लोकसभा सीट के केवलारी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 64 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया.