ETV Bharat / state

इस तितली पर दिखाई देती है हनुमान जी की आकृति

author img

By

Published : Nov 24, 2019, 3:00 PM IST

बुरहानपुर के लालबाग क्षेत्र में रहने वाले अश्विनी महाजन के घर में एक अनोखी तितली देखने मिली जिस पर भगवान हनुमान के जैसे आकृति दिखाई दे रही है.

बुरहानपुर में अनोखी तितली

बुरहानपुर। जिले के लालबाग क्षेत्र के अक्षरधाम कॉलोनी के प्रकृति प्रेमी अश्विनी महाजन इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल अश्विनी इसलिए चर्चाओं में हैं क्योंकि उनके पूजा घर में एक रंगीन दुर्लभ तितली आई थी. उस तितली पर एक अद्भुत आकृति के साथ ही हनुमान जी की आकृति दिखाई दे रही थी. जैसे ही इस तितली के बारे में क्षेत्रवासियों को मालूम पड़ा तो अश्विनी के घर लोगों का तांता लग गया. लेकिन तब तक वह तितली उड़ चुकी थी. अश्विनी ने तितली की तस्वीरें मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिये थे.

इस तितली पर दिखाई देती है हनुमान जी की आकृति


अश्विनी महाजन ने बताया कि उनके पूजा घर में अनोखी तितली आई थी. जो बेहद अद्भुत दिखाई दे रही थी. प्रकृति प्रेमी होने के नाते अपने मोबाइल में तितली की तस्वीरें कैद कर लीं. जब उन तस्वीरों को जूम करके देखा तो भगवान हनुमान के जैसे आकृति दिखाई दी. इंटरनेट पर भी इस तितली को खोजा लेकिन इस प्रजाति की कोई तितली इंटरनेट पर नहीं मिली. पहली बार इस तरह की तितली देखी गयी है.

बुरहानपुर। जिले के लालबाग क्षेत्र के अक्षरधाम कॉलोनी के प्रकृति प्रेमी अश्विनी महाजन इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल अश्विनी इसलिए चर्चाओं में हैं क्योंकि उनके पूजा घर में एक रंगीन दुर्लभ तितली आई थी. उस तितली पर एक अद्भुत आकृति के साथ ही हनुमान जी की आकृति दिखाई दे रही थी. जैसे ही इस तितली के बारे में क्षेत्रवासियों को मालूम पड़ा तो अश्विनी के घर लोगों का तांता लग गया. लेकिन तब तक वह तितली उड़ चुकी थी. अश्विनी ने तितली की तस्वीरें मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिये थे.

इस तितली पर दिखाई देती है हनुमान जी की आकृति


अश्विनी महाजन ने बताया कि उनके पूजा घर में अनोखी तितली आई थी. जो बेहद अद्भुत दिखाई दे रही थी. प्रकृति प्रेमी होने के नाते अपने मोबाइल में तितली की तस्वीरें कैद कर लीं. जब उन तस्वीरों को जूम करके देखा तो भगवान हनुमान के जैसे आकृति दिखाई दी. इंटरनेट पर भी इस तितली को खोजा लेकिन इस प्रजाति की कोई तितली इंटरनेट पर नहीं मिली. पहली बार इस तरह की तितली देखी गयी है.

Intro:बुरहानपुर जिले के लालबाग क्षेत्र के अक्षरधाम कॉलोनी निवासी प्रकृति प्रेमी अश्विनी महाजन इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं, दरअसल अश्विनी इसलिए चर्चाओं में है क्योंकि उनके घर के पूजा घर में एक रंगीन दुर्लभ तितली आई थी, उस तितली पर एक अद्भुत आकृति के साथ ही हनुमान जी की आकृति दिखाई दे रही थी, जैसे ही इस तितली के बारे में क्षेत्रवासियों को मालूम पड़ा तो अश्विनी के घर लोगों का तांता लग गया, लेकिन तब तक वह तितली उड़ चुकी थी, अश्विनी ने तितली की तस्वीरे मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिए, जिसके बाद कुछ लोग इसे चमत्कार तो कुछ प्राकृतिक संरचना मान रहे हैं, जबकि है तितली आम तितलियों से हटके है।


Body:प्रकृति प्रेमी अश्विनी महाजन ने बताया कि उनके पूजा घर में अनोखी तितली आई थी, जो बेहद अद्भुत दिखाई दे रही थी, प्रकृति प्रेमी होने के नाते अपने मोबाइल में तितली की तस्वीरें कैद कर ली, जब उन तस्वीरों को जूम करके देखा तो भगवान हनुमान के जैसे आकृति दिखाई दी, मैंने इंटरनेट पर भी इस तितली को खोजा लेकिन इस प्रजाति की कोई तितली इंटरनेट पर नहीं मिली, मैंने पहली बार इस तरह की तितली देखी हैं।

वही अश्विनी महाजन की पत्नी संध्या महाजन का कहना है कि जब तितली के खूबी के बारे में मालूम हुआ तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा, आसपास के लोगों ने मिलकर हाथ जोड़कर सुख समृद्धि की कामना की।

क्षेत्रवासी किरण बिटवेकर ने बताया कि मेरे जीवन मे पहली बार इस अद्भुत तितली के दर्शन हुए, इसके पहले इस प्रकार की तितली नही देखी।


Conclusion:बाईट 01:- अश्विनी महाजन, प्रकृति प्रेमी।
बाईट 02:- संध्या महाजन, अश्विनी की पत्नी।
बाईट 03:- किरण बिटवकर, क्षेत्रवासी।

नोट:- तितली के विजुअल wrap से स्लग mp_bur_01a_unique_butterfly_pkg_10011 नाम से भेजे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.