बुरहानपुर। जिले के पुष्पक बस स्टैंड पर यातायात विभाग और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. जिसमें 10 बस चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान कई वाहन नियम विरूद्ध चलाते पाए गए. वहीं परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.
विभाग को शिकायतें मिल रही थी कि बसों के संचालन में लापरवाही बरती जा रही है. जिसके बाद बसों की जांच करने के लिए अमला बस स्टैंड पहुंचा, जहां बसों में फिटनेस, दस्तावेजों सहित अन्य कई कमियां पाई गई. जिनसे अफसरों ने जुर्माना वसूला है. साथ ही बस संचालको को नियमों का पालन करने के लिए समझाइश भी दी है.
यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार ने बताया कि बस स्टैंड पर अव्यवस्थाओं और अधिक यातायात दवाब की स्थिति पैदा हो रही थी. जिसका निराकरण संयुक्त कार्रवाई के जरीए किया जा रहा है. इसके अलावा बसों के दस्तावेजों में कमियां और समय को लेकर अनियमितताएं पाई गई है. यातायात नियमों के पालन नहीं करने वाले 10 बस चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है.