ETV Bharat / state

खटारा बसों पर कार्रवाई, Etv Bharat की खबर का असर - Transport Department action

बुरहानपुर में Etv Bharat की खबर का बड़ा असर हुआ है, सीधी बस हादसे के बाद Etv Bharat ने जिले में खटारा बसों के हालात को लेकर खबर पब्लिश की थी, जिसके बाद बुधवार को खटारा बसों पर परिवहन विभाग ने कार्रवाोई की है.

Transport Department action on Khatara buses in Burhanpur
खटारा बसों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 4:54 PM IST

बुरहानपुर। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है, खबर दिखाए जाने के बाद परिवहन विभाग के आला अफसर नींद से जागे और सड़कों पर उतरकर खटारा और अनफिटनेस बसों पर कार्रवाई की. हलांकि यह कार्रवाई जुर्माना वसूली तक सिमट कर रह गई. इंदौर इच्छापुर हाईवे पर ताप्ती पुल के पास शहर आने और बाहर जाने वाली बसों को रोककर जांच की गई.

Transport Department action on Khatara buses in Burhanpur
खटारा बसों पर कार्रवाई

विभाग ने की जुर्माने की औपचारिकता

जांच के दौरान अधिकांश बसों में जहां स्पीड गवर्नर नहीं मिला, वहीं बस के बोनट और चालक केबिन में भी क्षमता से अधिक यात्री सवार पाए गए. लगभग सभी बसों के आपातकालीन द्वार के सामने कुर्सियां और उसमें बैठे यात्री मिले. इसके अलावा भी बसों में अन्य कमियां पाई गई. लेकिन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बजाए जुर्माने की औपचारिकता निभा कर छोड़ दिया गया.

Transport Department action on Khatara buses in Burhanpur
खटारा बसों पर कार्रवाई

बता दें कि सीधी में एक यात्री बस के नहर में गिर जाने से उसमें सवार 51 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद प्रशासन और परिवहन विभाग नींद से जागा, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अब तक खटारा बसों के परमिट रद्द करने की कार्रवाई नहीं की गई.

बस संचालकों को हिदायत

जिला परिवहन अधिकारी राकेश भूरिया ने कहां की पहले दिन 10 बसों में कमियां पाए जाने पर चालान बनाए गए हैं. इस दौरान सभी बसों का 2 से 3 हजार का चालन बनाया गया है. बस मालिकों और चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि आगे से वह स्पीड गवर्नर सहित अन्य नियमों का पालन करते हुए बसों का संचालन करें.

बुरहानपुर। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है, खबर दिखाए जाने के बाद परिवहन विभाग के आला अफसर नींद से जागे और सड़कों पर उतरकर खटारा और अनफिटनेस बसों पर कार्रवाई की. हलांकि यह कार्रवाई जुर्माना वसूली तक सिमट कर रह गई. इंदौर इच्छापुर हाईवे पर ताप्ती पुल के पास शहर आने और बाहर जाने वाली बसों को रोककर जांच की गई.

Transport Department action on Khatara buses in Burhanpur
खटारा बसों पर कार्रवाई

विभाग ने की जुर्माने की औपचारिकता

जांच के दौरान अधिकांश बसों में जहां स्पीड गवर्नर नहीं मिला, वहीं बस के बोनट और चालक केबिन में भी क्षमता से अधिक यात्री सवार पाए गए. लगभग सभी बसों के आपातकालीन द्वार के सामने कुर्सियां और उसमें बैठे यात्री मिले. इसके अलावा भी बसों में अन्य कमियां पाई गई. लेकिन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बजाए जुर्माने की औपचारिकता निभा कर छोड़ दिया गया.

Transport Department action on Khatara buses in Burhanpur
खटारा बसों पर कार्रवाई

बता दें कि सीधी में एक यात्री बस के नहर में गिर जाने से उसमें सवार 51 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद प्रशासन और परिवहन विभाग नींद से जागा, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अब तक खटारा बसों के परमिट रद्द करने की कार्रवाई नहीं की गई.

बस संचालकों को हिदायत

जिला परिवहन अधिकारी राकेश भूरिया ने कहां की पहले दिन 10 बसों में कमियां पाए जाने पर चालान बनाए गए हैं. इस दौरान सभी बसों का 2 से 3 हजार का चालन बनाया गया है. बस मालिकों और चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि आगे से वह स्पीड गवर्नर सहित अन्य नियमों का पालन करते हुए बसों का संचालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.