बुरहानपुर। शहर से होकर गुजरने वाले राजमार्ज पर ट्रक का टायर फटने से तीन युवक घायल हो गए. फिलहाल सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. जहां एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे डॉक्टरों ने इंदौर के लिए रेफर कर दिया है.
इंदौर-ईच्छापुर राजमार्ग पर स्थित शनवारा चौराहे के ट्रैफिक सिग्नल पर ट्रक का टायर फट गया, टायर फटने से डिवाइडर का कुछ हिस्सा उड़कर तीन युवकों को जा लगा. गंभीर रुप से जख्मी तीनों युवकों को आनन- फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर एक युवक को इंदौर रेफर कर दिया गया.
कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को हिरासत में लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.