बुरहानपुर। बुरहानपुर के नेपानगर में रेत माफियाओं के लिए एसडीएम विशा माधवानी ने नया तरीका अपनाया है. जहां एसडीएम ताप्ती नदी घाट तक जाने वाले मार्ग पर ट्रैक्टर चलाकर टिलर करते हुए सोयाबीन फसल की बिजवाई डाल बोवनी कर दी है.
दरअसल पिछले कई दिनों से नेपानगर से पांच किलोमीटर दूर ग्राम ड़वालीखुर्द का ताप्ती नदी घाट रेत खनन को लेकर जिलेभर में सुर्खियों में बना हुआ है. बुधवार को जिला खनिज अधिकारी और नेपानगर राजस्व की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई करने पहुंचा था, लेकिन मौके पर एक भी ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं मिली थी. वहां मौजूद रेत के ढेर पर कार्रवाई कर बेरंग लौटना पड़ा था. इसके बाद प्रशासन ने रेत खनन पर अंकुश लगाने के लिए घाट तक जाने वाले रास्ते पर फसल की बोवनी कर रास्ता बंद करने की कोशिश की है.