बुरहानपुर। उपचुनाव को लेकर बीजेपी का धुंआधार प्रचार जारी है. कई बड़े नेताओं ने प्रचार की कमान संभाल रखी है. वहीं रविवार को खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के डोईफोडिया गांव में जनसभा की शुरूआत की, सिंधिया जैसे ही सभास्थल पहुंचे आदिवासियों ने अपने लोक नृत्य से उनका स्वागत किया.
बुरहानपुर में आदिवासी धुन पर थिरके ज्योतिरादित्य सिंधिया
कमलनाथ के शासन में विकास रहा बेहाल- सिंधिया
जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री सिंधिया ने दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को याद किया. साथ ही 3 साल के दौरान डेढ़ साल की कमलनाथ सरकार और डेढ़ साल की बीजेपी की शिवराज सरकार की जनता के सामने तुलना की. उन्होने कहा- बीजेपी विकास के लिए राजनीति करती है. कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने आरोप लगाया यह सरकार चोरी हो गई, जबकि कमलनाथ सरकार के समय वल्लभ भवन चोरों और भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका था. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने क्षेत्र की जनता की तीन मांग नेपानगर स्टेशन पर रेल गाडियों के स्टॉपेज व इंदौर-आकोल ब्राडगेज लाइन का निर्माण कार्य तेजी से शुरू किए जाने को लेकर खुद रेल मंत्री से मुलाकात करने का वादा किया. साथ ही केला फसल के बीमा के लिए भी स्वयं सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने का वादा किया. सिंधिया ने लोगों से अपील की केंद्र में बीजेपी की, प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है. ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटील को अपना वोट देकर सांसद चुनकर विकास में तीसरा इंजन लगाने का काम करें.