बुरहानपुर। ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर की धरती पर जन्मे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उर्दू शायर नईम अख्तर खादमी (Urdu Poet Naeem Akhtar Khadmi) की एक गजल बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान को खूब पसंद आई (Salman Khan Liked Ghazal of Burhanpur) है. इस बात का जिक्र बीते दिनों मध्य प्रदेश के देवास में आयोजित मुशायरे में खुद शायर नईम अख्तर खादमी ने किया. उन्होंने इस गजल को वहां सुनाया भी.
सलमान को पसंद आई गजल, फिल्मों में लिखने का दिया ऑफर
दरअसल नईम अख्तर खादमी की लिखी यह गजल बॉलीवुड सिंगर दानिश आलम को पसंद आई, (Singer Danish Alam Liked Ghazal of Burhanpur) तो उन्होंने इस गजल को अपने एक टीवी सीरियल यादें में बंगाल की अदाकारा जीनत पर फिल्माया. इसके बाद बेंगलुरु में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सिंगर दानिश आलम ने नईम की लिखी गजल को बॉलीवुड स्टार सलमान खान को सुनाई.
जिसके बाद सलमान खान को गजल इतनी पसंद आई कि उन्होंने खुद शायर नईम अख्तर खादमी से फोन पर बातचीत की. (Salman Khan Talks to Poet of Burhanpur) उन्होंने अपनी फिल्मों में गीत-गजल लिखने की पेशकश भी की. जिसे नईम अख्तर खादमी ने स्वीकार किया है, नईम अख्तर खादमी को उम्मीद है कि अगर फिल्मों में गीत या गजल के लिए मौका मिलता है तो बुरहानपुर की बॉलीवुड में जल्दी एंट्री हो जाएगी.
विदेशों में गजल गाने के लिए आया ऑफर
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उर्दू के शायर नईम अख्तर खादमी बताते हैं कि वे बीते 40 वर्षों से गजल और मुशायरे की पेशकश कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने तीन बार पाकिस्तान, और गल्फ की हर कंट्री में गजल गाई हैं. जिसमें दुबई, अबुदाबी, दोहा, कतर भी शामिल है. नईम अख्तर को अमेरिका से भी बुलाया था, लेकिन वीजा नहीं मिलने के कारण उनका जाना नहीं हो पाया.
इसके अलावा कोरोना लॉकडाउन के 15 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया से भी शमीम साहब का फोन आया था कि बहुत जल्द आपको हम ऑस्ट्रेलिया बुलाने वाले हैं, लेकिन कोरोना के चलते जाना नहीं हो पाया जिसका उन्हें मलाल है.
100 % वैक्सीनेटेड होने पर रतलाम को CM की बधाई, कांग्रेस पर बरसे- बोले पंचायत चुनाव रुकवाना चाहती है