बुरहानपुर। जनपद पंचायत के सभाकक्ष में बुरहानपुर विकासखंड क्षेत्र की 77 ग्राम पंचायतों में सरपंचों और पंचों की सीटों के लिए आरक्षण प्रकिया पूरी की गई. जिसमें SC, ST, OBC, सामान्य और महिला सीट के लिए आरक्षण किया गया. इस दौरान बॉक्स में पर्चा डालकर बालकों से निकलवाकर पंच सीटों के आरक्षण की घोषणा की गई.
पूरी प्रक्रिया में रखी गई थी पारदर्शिता
इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता रखी गई. वहीं सब के सामने पंचायतों के नाम सुनाकर पर्चियां बॉक्स में डाली गई. और बॉक्स में डली पर्चियों को हिलाकर मिलाया गया और फिर पर्चियां बाहर निकाली गई. जैसे-जैसे पर्चियां निकालते जा रहे थे, सभाकक्ष में मौजूद लोगों को आरक्षित सीट की जानकारी दी जा रही थी. इस दौरान कुछ लोगों ने अपनी बात रखी, जिनके जवाब अफसरों ने देकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया.
ये भी पढ़ें- श्योपुर में पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी
आरक्षण होते ही चुनाव की तैयारी में जुटे जनप्रतिनिधि
जिला विकासखंड की 77 पंचायतों के लिए आरक्षण हुआ, जिसके बाद जनप्रतिनिधि चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होते ही दावेदारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. प्रक्रिया पूरी होते ही पंचायतों में समीकरण भी बदल गए हैं क्योंकि किसी पंचायत में सीट सामान्य से OBC या अन्य तो किसी पंचायत में महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई है. जिससे चुनाव लड़ने का सपना देख रहे कई लोग निराश हो गए तो कई लोग खुशी-खुशी बाहर निकले. वहीं गांव में पंचायत चुनाव से पहले ही चर्चाओं का दौर गर्म है.