बुरहानपुर। राहुल गांधी ने बुरहानपुर के पहले बोदरली में अपनी सभा के दौरान बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं जितने युवाओं से मिला, उनके अलग-अलग सपने हैं. कोई डॉक्टर बनना चाहता है. कोई इंजीनियर बनना चाहता है. इनके सपने पूरे करने के लिए इनके माता-पिता को लाखों रुपए चुकाने पड़ते हैं. लेकिन जब इन्हें रोजगार नहीं मिलेगा तो अंत में इन्हें मजदूरी करनी पड़ेगी. आज हमारे सामने बेरोजगारी का हिंदुस्तान है. हम ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहते.
3 अरबपतियों के हाथ में सारी इंडस्ट्री : राहुल गांधी ने कहा कि इस हिंदुस्तान में 3 -4 अरबपति जो सपना देखना चाहते हैं, पूरे कर लेते हैं. सारी इंडस्ट्री उनके हाथ में हैं. पोर्ट, सड़क, टेलीकॉम व रेल उनके हाथ में है. ऐसा हिंदुस्तान हमें नहीं चाहिए. हमें न्याय का हिंदुस्तान चाहिए. जहां गरीबों को न्याय मिले. राहुल गांधी ने कहा कि आज बेरोजगारी की समस्या देश में मुंह बाए खड़ी है. लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है.
राहुल बोले- नफरत और हिंसा के खिलाफ है Bharat Jodo Yatra, देश के दिल MP में हुआ जोरदार स्वागत
भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप : राहुल गांधी ने कहा भारतीय जनता पार्टी नफरत, हिंसा और डर फैलाकर लोगों को बांटती है. युवाओं के सामने बेरोजगारी का डर है. फसल उत्पादक किसानों के दिल में बीमा का पैसा नहीं मिलने और मुआवजा राशि माफ नहीं होने का डर है. मजदूरों को मन में मनरेगा से भी कुछ नहीं मिलने का डर है. इस तरह का डर फैलाया जाता है. बाद में इसी डर को हिंसा में बदल दिया जाता है. इसी के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा है. उन्होंने कहा भारत जोड़ो यात्रा में जो तिरंगा फहराया जा रहा है, उस तिरंगे को श्रीनगर में फहराएंगे. देखते हैं हमें कौन रोकता है.