बुरहानपुर। सात दिन पहले से नगर पालिका कार्यालय परिसर में CMO के खिलाफ धरने पर बैठे लोगों ने कलेक्टर के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया है. वहीं जिला कलेक्टर ने SDM विशा माधवानी को मामले की जांच 24 घंटे में पूरा करने का आदेश दिया है.
5 फरवरी से नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, भाजपा और कांग्रेस के 24 पार्षद नगर पालिका कार्यालय परिसर के बाहर टेंट लगाकर शांति पूर्ण तरीके से CMO के खिलाफ धरने पर बैठे थे. नगर पालिका CMO कीर्ति चौहान ने परिषद की बैठक में सर्वसहमति से लिए गए निर्णयों पर 20 दिन बीत जाने के बाद भी कार्य को अपनी सहमति नहीं दी, साथ ही हर महीने कर्मचारियों के वेतनमान में देरी जैसे कई अहम मुद्दों को पार्षद नगर पालिका ऑफिस के मेन गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए.
धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन SDM विषा वाधवानी ने धरना स्थल पर पहुंचकर समझाइश दी, नगर पालिका परिषद कार्यालय के गेट पर लगा ताला तो खुलवा दिया था लेकिन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित भाजपा, कांग्रेस के पार्षदों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी था, जो मंगलवार को कलेक्टर के आश्वासन पर समाप्त हो गया.