ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, इंदौर- इच्छापुर स्टेट हाईवे के भरे गए गड्ढे - ports blocked on indore ichchhapur state highway road

इंदौर इच्छापुर स्टेट हाईवे की सड़क पर हुए गड्ढों को भर दिया गया है. ईटीवी भारत ने हाईवे में गड्ढों की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

इंदौर- इच्छापुर स्टेट हाईवे
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 10:14 PM IST

बुरहानपुर। शनवारा चौराहे से होकर गुजरने वाले इंदौर- इच्छापुर स्टेट हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढों की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. खबर दिखाए जाने के बाद जागे यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार ने यातायात जवानों के साथ मिलकर ट्रैक्टर- ट्रॉली से गिट्टी डलवाकर गड्ढे भरवा दिए है.

इंदौर- इच्छापुर स्टेट हाईवे के भरे गए गड्ढे
  • ईटीवी भारत ने दिखाई थी इंदौर- इच्छापुर स्टेट हाईवे पर गड्ढों की खबर
  • खबर दिखाये जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों ने लिया मामले का संज्ञान.
  • ट्रैक्टर ट्रॉली से गिट्टी डलवाकर भरवाए गए गड्ढे.
  • शनवारा चौराहे से होकर गुजरता है इंदौर- इच्छापुर स्टेट हाईवे.

बुरहानपुर। शनवारा चौराहे से होकर गुजरने वाले इंदौर- इच्छापुर स्टेट हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढों की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. खबर दिखाए जाने के बाद जागे यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार ने यातायात जवानों के साथ मिलकर ट्रैक्टर- ट्रॉली से गिट्टी डलवाकर गड्ढे भरवा दिए है.

इंदौर- इच्छापुर स्टेट हाईवे के भरे गए गड्ढे
  • ईटीवी भारत ने दिखाई थी इंदौर- इच्छापुर स्टेट हाईवे पर गड्ढों की खबर
  • खबर दिखाये जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों ने लिया मामले का संज्ञान.
  • ट्रैक्टर ट्रॉली से गिट्टी डलवाकर भरवाए गए गड्ढे.
  • शनवारा चौराहे से होकर गुजरता है इंदौर- इच्छापुर स्टेट हाईवे.
Intro:बुरहानपुर जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है, दरअसल बीते दिनों ईटीवी भारत पर शनवारा चौराहे से होकर गुजरने वाले इंदौर इच्छापुर स्टेट हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढों की खबर प्रमुखता से दिखाई गई थी, खबर दिखाए जाने के बाद जागे जिम्मेदार, यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार ने यातायात जवानों के साथ मिलकर सड़कों में हुए गड्ढों में ट्रैक्टर ट्रॉली से गिट्टी डलवा कर गड्ढे किए बंद।


Body:बता दे कि बीते दिनों ईटीवी भारत पर शनवारा से होकर गुजरने वाले इंदौर इच्छापुर स्टेट हाईवे पर हुए गड्ढों की खबर प्रमुखता से दिखाई गई थी, जिसके बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए सड़कों में हुए बड़े-बड़े गड्ढों में गिट्टी भरवाकर समतल कराया।


Conclusion:mp_bur_01a_news_impact_pkg_10011
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.