बुरहानपुर। शनवारा चौराहे से होकर गुजरने वाले इंदौर- इच्छापुर स्टेट हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढों की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. खबर दिखाए जाने के बाद जागे यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार ने यातायात जवानों के साथ मिलकर ट्रैक्टर- ट्रॉली से गिट्टी डलवाकर गड्ढे भरवा दिए है.
- ईटीवी भारत ने दिखाई थी इंदौर- इच्छापुर स्टेट हाईवे पर गड्ढों की खबर
- खबर दिखाये जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों ने लिया मामले का संज्ञान.
- ट्रैक्टर ट्रॉली से गिट्टी डलवाकर भरवाए गए गड्ढे.
- शनवारा चौराहे से होकर गुजरता है इंदौर- इच्छापुर स्टेट हाईवे.