बुरहानपुर। आम लोगों को कानून का हवाला देकर अवैध काम करने से रोकने वाले पुलिसकर्मी जब ताश के पत्ते खेलने लगें तो अवैध कारोबार करने वालों पर कैसे लगाम लगा सकते हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला बुरहानपुर के नेपानगर में स्थित जैन मंदिर में जहां पुलिसकर्मियों ताश खेल रहे थे और उनका वीडियो बनाने पर मीडियाकर्मी से बदसलूकी की और उसका मोबाइल छीन लिया.
पुलिस कर्मियों की इस करतूत को मीडियाकर्मी ने मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड किया तो पुलिस वालों ने अपने ओहदे का गलत फायदा उठाकर मीडियाकर्मी का मोबाइल ही छीन लिया और थाने पहुंच गए, इस मामले के सामने आने के बाद जैन समाज के अलावा शहर के लोगों ने नाराजगी जताई है.
हैरानी की बात तो ये है कि पुलिसकर्मी ने मीडियाकर्मी का मोबाइल छीनकर टीआई के हाथ में दे दिया. हालांकि जनप्रतिनिधियों के दखल के बाद मीडियाकर्मी का मोबाइल वापस दे दिया गया. इस मामले की शिकायत जब एसपी राहुल कुमार तक पहुंची तो उन्होंने मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.