ETV Bharat / state

बुरहानपुर में प्याज के दामों ने लगाई 'फिफ्टी', ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा भारी

एमपी के बारिश से प्याज की फसल बर्बाद हो गई, जिससे मंडियों में आवक कम हो रही है. यही वजह है कि भोपाल के बाद बुरहानपुर में भी प्याज के दाम 50 के पास हो चले हैं.

बुरहानपुर में प्याज के दामों ने लगाई 'फिफ्टी'
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 3:17 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 3:26 PM IST

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे लोगों की किचन का बजट बिगड़ रहा है. भोपाल में बढ़े प्याज के दामों का असर अब दूसरे जिलों मे देखने मिल रहा है. बुरहानपुर की सावित्री बाई फुले सब्जी मंडी में जब लोग प्याज लेने पहुंचे तो प्याज दाम सुनकर चौंक गए. मंडी में 40 से लेकर प्याज 60 रूपये किलो तक के रेट में बिक रही है.

बुरहानपुर में प्याज के दामों ने लगाई 'फिफ्टी'
मंडी के फुटकर विक्रेता ग्राहकों को 50 रुपये किलो के भाव से प्याज बेचने की बात कह रहे हैं, जिसके चलते गरीब की रसोई से प्याज गायब होता जा रहा है. प्याज की फसल खराब होने से मंडी में इंदौर से प्याज की आवक की जा रही है. इस मंडी में प्रतिदिन करीब 10 टन प्याज का व्यापार होता है. दरअसल, बुरहानपुर में महाराष्ट्र से हल्की क्वालिटी की प्याज आ रही है, जिसे 20 से 30 रुपये किलो बेचा जा रहा है. इंदौर की प्याज 40 से 45 रुपये किलो के भाव से बेची जा रही है. वहीं फुटकर विक्रेता बाजार में करीब 60 रुपये किलो तक बेच रहे हैं. यही वजह है कि प्याज के बढ़े हुए दामों के चलते ग्राहक जरूरत के हिसाब से प्याज खरीद रहे हैं

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे लोगों की किचन का बजट बिगड़ रहा है. भोपाल में बढ़े प्याज के दामों का असर अब दूसरे जिलों मे देखने मिल रहा है. बुरहानपुर की सावित्री बाई फुले सब्जी मंडी में जब लोग प्याज लेने पहुंचे तो प्याज दाम सुनकर चौंक गए. मंडी में 40 से लेकर प्याज 60 रूपये किलो तक के रेट में बिक रही है.

बुरहानपुर में प्याज के दामों ने लगाई 'फिफ्टी'
मंडी के फुटकर विक्रेता ग्राहकों को 50 रुपये किलो के भाव से प्याज बेचने की बात कह रहे हैं, जिसके चलते गरीब की रसोई से प्याज गायब होता जा रहा है. प्याज की फसल खराब होने से मंडी में इंदौर से प्याज की आवक की जा रही है. इस मंडी में प्रतिदिन करीब 10 टन प्याज का व्यापार होता है. दरअसल, बुरहानपुर में महाराष्ट्र से हल्की क्वालिटी की प्याज आ रही है, जिसे 20 से 30 रुपये किलो बेचा जा रहा है. इंदौर की प्याज 40 से 45 रुपये किलो के भाव से बेची जा रही है. वहीं फुटकर विक्रेता बाजार में करीब 60 रुपये किलो तक बेच रहे हैं. यही वजह है कि प्याज के बढ़े हुए दामों के चलते ग्राहक जरूरत के हिसाब से प्याज खरीद रहे हैं
Intro:बुरहानपुर जिलें के खंडवा रोड स्थित सावित्री बाई फुले सब्जी मंडी में आज जब चिल्लर विक्रेता प्याज लेने पहुंचे तो प्याज के दाम सुनकर उनके होश उड़ गए, जहां थोक भाव मे हल्की क्वालिटी का प्याज 20 से 30 रुपये किलो, वही अच्छी क्वालिटी का प्याज 40 से 45 किलो के भाव से बिका, तो वहीं चिल्लर विक्रेता भी ग्राहकों को 60 रुपये किलो के भाव से प्याज बेचने की बात कह रहे हैं, जबकि सब्जी मंडियों में चिल्लर विक्रेता ग्राहकों से मनमाना भाव ले रहे है, जिसके चलते गरीब की थाली और रसोई से प्याज गायब हो गया है।


Body:बुरहानपुर में फिर एकाएक बढ़े प्याज के दामों से मध्यम वर्गीय परिवार की थाली से प्याज गायब हो गया है, बता दें कि बुरहानपुर की मंडी में ज्यादातर प्याज की आवक महाराष्ट्र के नाशिक से होती हैं, लेकिन इस बार बारिश ने नाशिक में प्याज की फसल को बर्बाद कर दिया, जिससे प्याज की आवक कम हो गई, जिसके चलते प्याज के दामों ने आसमान छू लिया है, वही रोजाना इंदौर से 3 गाड़ियां प्याज आता है, जिसके भाव अधिक होते है, फ़िलहाल महाराष्ट्र से हल्की क्वालिटी की प्याज आ रही है जिससे 20 से 30 रुपये किलो बेचा जा रहा है, वही इंदौर की प्याज 40 से 45 रुपये किलों के भाव से बेची गई, जिसे चिल्लर विक्रेता बाज़ारो में करीब 60 रुपये किलो तक बेच रहे हैं, प्याज के बढ़े हुए दामों के चलते ग्राहक जरूरत के हिसाब से प्याज खरीद रहे है।


Conclusion:बाईट 01:- हफीज खान, व्यापारी।
बाईट 02:- मोहम्मद सलीम, व्यापारी।
बाईट 03:- इस्माल चौधरी, व्यापारी।
बाईट 04:- अशफाक खान, चिल्लर विक्रेता।
Last Updated : Nov 7, 2019, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.